24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छता रैंकिंग में टॉप 100 में राजस्थान के दो शहर, जयपुर की 39वीं रैंक

स्वच्छता मुहिम में राजस्थान के दो शहर जयपुर व उदयपुर ही टॉप 100 में जगह बना पाए हैं।

2 min read
Google source verification
Jaipur Safai Abhiyan

जयपुर। स्वच्छता मुहिम में राजस्थान के दो शहर जयपुर व उदयपुर ही टॉप 100 में जगह बना पाए हैं। राजधानी जयपुर ने लम्बी छलांग लगाते हुए इस बार 39वीं रैंक हासिल की, जबकि उदयपुर 85वें नम्बर पर रहा।

4041 शहरों के बीच हुए स्वच्छता परीक्षा में जयपुर ने चार हजार में से 2971 अंक और उदयपुर ने 2623 अंक हासिल किए। केन्द्र सरकार ने माना है कि देश के राज्यों की राजधानियों में सबसे तेजी से काम जयपुर में हुआ है।

इंदौर में आयोजित समारोह में सूची जारी की गई, जिसके बाद स्वायत्त शासन मंत्री से लेकर महापौर, उपमहापौर, निगम आयुक्त व टीम के सभी लोग एक—दूसरे को बधाई देने में जुटे रहे। पिछले वर्ष 434 शहरों के बीच हुए सर्वे में जयपुर 215वें पायदान पर था, लेकिन इस वर्ष सुधार की दिशा में लम्बी छलांग लगाकर सब को चौंका दिया।

अलवर में पहाड़ों में मिले महिला के शव की हुई पहचान, परिजनों ने पुलिस को दे दी यह चेतावनी

राजधानी श्रेणी में देश में सबसे उपर
स्वच्छ शहरों की सूची में जयपुर को तेजी से उभरती हुई राज्यों की राजधानी श्रेणी में देश में सबसे उपर जगह पहले ही मिल चुकी है। इसी सिलसिले में शनिवार को इंदौर में आयोजित समारोह में जयपुर को अवार्ड मिला है। महापौर अशोक लाहोटी, जयपुर नगर निगम आयुक्त रवि जैन, स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक पवन अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी इंदौर गए हुए हैं। केन्द्र सरकार ने माना है कि देश के राज्यों की राजधानियों में सबसे तेजी से काम जयपुर में हुआ है।

जयपुर में ऐसे बदले हालात
वर्ष 2015— 476 शहरों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें मैसूर अव्वल आया। जयपुर 370वें पायदान पर रहा। वर्ष 2016— 73 शहरों के बीच रैंकिंग तय की गई, जिसमें जयपुर को 29वां स्थान मिला। इसमें भी मैसूर शहर ने बाजी मारी। वर्ष 2017— 434 शहरों के बीच जयपुर 215वें नम्बर पर रहा। इसमें डोर—टू—डोर कचरा संग्रहण, वेस्ट टू एनर्जी प्रोजेक्ट नहीं होने के नम्बर कटने का तर्क दिया गया।