
Sita Ram
जयपुर। पुलिस महानिदेशक ने बहादुरी का सम्मान करते हुए सबसे बड़ी डकैती को फेल करने वाले जांबाज सिपाही सीताराम का प्रमोशन कर उसको सम्मानित किया। डीजीपी गल्होत्रा रविवार शाम को पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अभय कमांड सेंटर को समझा।
पुलिस महानिदेश ओपी गल्होत्रा ने कहा कि जयपुर पुलिस ने जयपुर में होने वाले बड़े-बड़े आयोजन वीआईपी मूवमेंट, राजनीतिक व सामाजिक प्रदर्शन एवं धरनों में बडी ही सूझ-बूझ तथा धैर्य एवं निष्ठा के साथ कार्य करती है।
उन्होंने एसीपी स्तर के अधिकारियों से अपराध प्रबंधन तथा कानून एवं व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। इससे पहले डीजीपी गल्होत्रा का कमिश्नरेट पहुंचने पर कमिश्नर संजय अग्रवाल ने अगुवानी की और लाइन के जवानों ने सलामी दी।
इसके बाद पुलिस महानिदेशक गल्होत्रा ने पुलिस आयुक्तालय जयपुर में नवनिर्मित अत्याधुनिक अभय कमाण्ड सेंटर को भी देखा। उन्होंने जाना कि किस तरह पूरा शहर कैमरों की जद में है। उन्होंने पीडि़त के पास पुलिस के पहुंचने की पूरे घटनाक्रम को समझा।
इस मौके पर पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने पुलिस महानिदेशक को अवलोकन के दौरान कन्ट्रोल रूम की कार्यप्रणाली और उपयोगिता के बारे मे जानकारी दी। इसके बाद पुलिस महानिदेशक ने कमिश्नरेट के सभी आईपीएस और आरपीएस के साथ मीटिंग ली। एकाएक राजधानी में क्राइम के बढ़ते स्तर पर रोकथाम के लिए कमिश्नर संजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम प्रफुल्ल कुमार, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय नितिनदीप ब्लग्गन, पुलिस उपायुक्त मु यालय गौरव श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त पूर्व कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस उपायुक्त उत्तर सत्येन्द्र सिंह, पुलिस उपायुक्त पश्चिम अशेाक कुमार गुप्ता, पुलिस उपायुक्त दक्षिण योगेश दाधीच, पुलिस उपायुक्त मेट्रो रणधीर सिंह सहित पुलिस कमिश्नरेट के सभी अधिकारियों से बात की।
सीताराम को दी हैड कानिस्टेबल के पद पर पदोन्नति
कमिश्नरेट कार्यालय पहुंचे डीजीपी ओमप्रकाश गल्होत्रा ने एक्सिस बैंक में डकैती के प्रयास को विफल करने वाले और साहसिक कार्य करने वाले जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सिपाही सीताराम को हैड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति दे दी।
घटना के बाद ही कमिश्नर संजय अग्रवाल ने सीताराम को पदोन्नति के लिए सिफारिश करने की बात कही थी। यह पदोन्नति, पुरस्कार एवं पदोन्नति हेतु गठित समिति की अभिशंषा पर इनका राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियमावली-1989 के नियम 28(अ) में अंकित प्रावधानों के अनुसार दी गई है।
Published on:
11 Feb 2018 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
