5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में तेज रफ्तार का कहर, थार की टक्कर से उछलकर 200 मीटर दूर गिरे युवक की दर्दनाक मौत

Bike And Thar Collision: राजधानी जयपुर के चाकसू में एक थार चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार उछलकर 200 मीटर दूर गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा चाकसू से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jun 06, 2025

Bike Rider Dies Collision Wth Thar

थार ने बाइक सवार को मारी टक्कर (वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर)

Bike Rider Dies Collision Wth Thar: जयपुर: चाकसू से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे-52 पर एक तेज रफ्तार थार का तांडव देखने को मिला है। तेज रफ्तार से आ रही थार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार उछलकर 200 मीटर दूर गिरा और मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें कि टक्कर मारने के बाद बेकाबू थार डिवाइडर पर चढ़ गई। और मौका पाते ही थार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि थार गाड़ी के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह हादसा चाकसू थाना एरिया के टिगरिया चौराहे पर गुरुवार शाम करीब छह बजे हुआ।

यह भी पढ़ें : खाटूश्याम से गुरुग्राम लौट रहे श्रद्धालुओं की कार के उड़े परखच्चे, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

तेज रफ्तार थार के बाइक सवार को टक्कर मारने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि थार गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार कैसे उछलता हुआ नजर आ रहा है।

हाइवे पार कर रहा था बाइक सवार

एसएचओ मनोहर लाल के मुताबिक, बाइक सवार युवक चाकसू से मंडालिया की तरफ जाने के लिए हाइवे पार कर रहा था। ऐसे में जयपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार थार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। ऐसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

गाड़ी जब्त कर थार चालक की तलाश जारी

हादसे की सूचना लोगों ने चाकसू पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार को एंबुलेंस से उप जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है। थार को जब्त कर चालक की तलाश पुलिस कर रही है।