
थार ने बाइक सवार को मारी टक्कर (वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर)
Bike Rider Dies Collision Wth Thar: जयपुर: चाकसू से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे-52 पर एक तेज रफ्तार थार का तांडव देखने को मिला है। तेज रफ्तार से आ रही थार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार उछलकर 200 मीटर दूर गिरा और मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि टक्कर मारने के बाद बेकाबू थार डिवाइडर पर चढ़ गई। और मौका पाते ही थार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि थार गाड़ी के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह हादसा चाकसू थाना एरिया के टिगरिया चौराहे पर गुरुवार शाम करीब छह बजे हुआ।
तेज रफ्तार थार के बाइक सवार को टक्कर मारने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि थार गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार कैसे उछलता हुआ नजर आ रहा है।
एसएचओ मनोहर लाल के मुताबिक, बाइक सवार युवक चाकसू से मंडालिया की तरफ जाने के लिए हाइवे पार कर रहा था। ऐसे में जयपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार थार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। ऐसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना लोगों ने चाकसू पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार को एंबुलेंस से उप जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है। थार को जब्त कर चालक की तलाश पुलिस कर रही है।
Updated on:
06 Jun 2025 01:24 pm
Published on:
06 Jun 2025 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
