
पत्रिका फोटो
Jaipur Fire Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर में अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह भीषण धमाका हुआ। दरअसल LPG से भरे टैंकर को ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद क्षेत्र में तेजी से गैस फैल गई, जिससे भीषण धमाका हो गया। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई अन्य झुलस गए हैं।
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब राजस्थान धमाके की गूंज से दहला हो। इससे पहले भी ऐसे कई दर्दनाक हादसे हुए हैं, जिसने कई परिवारों की खुशियों को हमेशा के लिए छीन लिया। इस घटनाकांड के बाद सबसे पहले जेहन में जयपुर के सीतापुरा स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तेल भण्डारण डिपो में हुआ हादसा याद आता है।
जयपुर में यह भीषण हादसा अक्टूबर 2009 की शाम करीब 6 बजे हुआ था। दरअसल सीतापुरा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तेल भण्डारण डिपो में शाम के वक्त टैंकरों में तेल भरते समय एक वॉल्व से रिसाव शुरू हो गया। देखते ही देखते पेट्रोल तेजी से फैलने लगा। इसके बाद ऑयल कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत ही बिजली की सप्लाई को काट दिया गया। हालांकि थोड़ी देर बाद जैसे ही बिजली की सप्लाई को शुरू किया गया तो उस वक्त निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली।
इसके बाद एक के बाद एक करके करीब 12 तेल टैंकों में आग लग गई। आग की लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रही थीं। वहीं इस दौरान कई बार धमाकों की भी आवाजें आईं। आग इतनी भयावह थी कि सेना को भी मदद के लिए बुलाया गया। आग को पूरी तरह बुझाने में करीब 10 दिन लग गए थे। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 50 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस हादसे में आस-पास के इलाके की कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा था।
जयपुर जैसा ही भीषण हादसा दिसंबर 2022 को जोधपुर शहर के भूंगरा गांव में हुआ था। हालांकि यहां पर पेट्रोल नहीं बल्कि गैस सिलेंडरों में भीषण आग लगी थी। दरअसल सगत सिंह के घर पर बेटे सुरेंद्र सिंह की शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। बारात रवाना होने वाली थी। सभी बाराती सज-धज कर खड़े थे।
अचानक घर के आंगन में रखे गैस सिलेंडर में रिसाव होने लगा। इसके बाद हुए धमाके से पूरा घर आग के गोले में तब्दील हो गया। एक के बाद एक घरेलू गैस सिलेंडर फटते रहे। इस हादसे में करीब 54 लोग झुलस गए थे। इसमें से 35 लोगों ने दम तोड़ दिया था। खुशियां मातम में बदल गईं थीं। हादसे में दूल्हा सुरेंद्र सिंह बुरी तरह से झुलस गया था, लेकिन उपचार के बाद उनकी जान बच गई थी। सुरेंद्र ने पिता सहित परिवार के पांच सदस्यों को खो दिया था।
सीकर जिले में अप्रेल 2024 में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। इसमें एक ही परिवार के 7 जने जिंदा जल गए थे। दरअसल आशीर्वाद पुलिया पर एक ट्रक को ओवरटेक करते हुए कार आगे निकली तो सामने से एक वाहन आ गया, जिसे बचाने के फेर में असंतुलित हुई कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। इससे कार में आग लग गई।
दरअसल कार में गैस किट लगा हुआ था, जिसके कारण जल्द ही आग विकराल हो गई। कार जिस ट्रक से टकराई उसमें रुई भरी हुई थी। उसने भी आग पकड़ ली। इस हादसे में कार में बैठा पूरा परिवार एक झटके में खत्म हो गया था।
एक दर्दनाक हादसा मार्च 2024 में जयपुर के बस्सी थाना इलाके की केमिकल फैक्ट्री में हुआ था। यहां बॉयलर में इतना भीषण धमाका हुआ था कि 6 मजदूर जिंदा जल गए। उस दौरान लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की थी, लेकिन भीषण आग पर जल्द काबू नहीं पाया जा सका था।
देखिए जयपुर में हुए बलास्ट का वीडियो
इसके बाद यहां पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंची, लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था। बता दें कि फैक्ट्री में दो महिला श्रमिक भी काम करतीं थी, लेकिन वे काम खत्म करके घर चली गई थीं।
Published on:
20 Dec 2024 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
