29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Gas Tanker Blast: हाइवे पर माचिसों से भरे ट्रक ने भी पकड़ी थी आग, किस्मत थी कि नहीं हुआ ब्लास्ट

Jaipur Blast: टक्कर के बाद फैले केमिकल ने पलक झपकते ही आग पकड़ी और हाइवे पर खड़ी कई गाड़ियां आग का गोल बन गईं।

2 min read
Google source verification
Gas Tanker Blast
Play video

Gas Tanker Blast: राजस्थान की राजधानी जयपुर के लिए शुक्रवार की सुबह बड़ी दर्दनाक खबर लेकर आई। अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर केमिकल से भरे टैंकर में टक्कर के बाद बड़ा ब्लास्ट हो गया और कई लोग मौत की आगोश में समा गए।

विकराल और दर्दनाक था हादसा

हादसा बेहद विकराल और दर्दनाक था। टैंकर में टक्कर लगने के बाद करीब 400 मीटर क्षेत्र में ज्वलनशील केमिकल फैल गया। केमिकल ने पलक झपकते ही आग पकड़ी और हाइवे पर चल रहीं कई गाड़ियां आग का गोल बन गईं। गाड़ियों में बैठे लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही उनकी सांसें थम गईं।

जलते वाहनों में से किसी तरह जान बचाकर लोग चीखते-चिल्लाते हुए दौड़े। कुछ को जिंदगी नसीब हो पाई। कुछ आग में सांसें तोड़ते नजर आए। कई गंभीर रूप से झुलसकर भी जिंदगी के लिए जंग करते दिखे। हादसा इतना विकराल था कि इसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।

हादसे के वक्त हाइवे पर माचिस से भरा ट्रक भी गुजर रहा था। ट्रक में हजारों की संख्या में माचिस के पैकेट भरे हुए थे। ब्लास्ट के बाद माचिक के ट्रक में भी आग लग गई। कैबिन जलकर राख हो गया। हालांकि तब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी थीं।

यह भी पढ़ें- 300 मीटर इलाके में गाड़ियां और लोग जले, 29 ट्रक, पांच कारें, दो बसें, पांच बाइक और ऑटो नष्ट, बीस दुकानें और एक फैक्ट्री जली, सीएम पहुंचे

उन्होंने सबसे पहले माचिक के बॉक्सों पर पानी की बौछार फेंकनी शुरू की, ताकि माचिक के डब्बे आग नहीं पकड़ पाएं। अगर माचिस के डिब्बे भी आग पकड़ लेते तो शायद ट्रक धमाके से उड़ जाता। इसके बाद जेसीबी को बुलाया गया और ट्रक में रखे माचिस के डिब्बों को मौके से हटाया गया। इस दौरान डब्बों पर लगातार पानी फेंका जा रहा था।

यह भी पढ़ें- जयपुर में दर्दनाक हादसा, प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, सीएम भजनलाल ने संभाला मोर्चा

कई की हालत गंभीर

हादसे के मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री, पुलिस और प्रशासन, सभी अलर्ट हो गए। फिलहाल हाइवे को बंद कर दिया गया है। घायलों को आनन-फानन में सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां बर्न यूनिट में उनका इलाज चल रहा है।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी का कहना है कि कई घायलों को बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई की हालत गंभीर है। खुद चिकित्सा मंत्री भी अस्पताल पहुंचे थे। वहीं हादसे के बाद मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें- हाइवे पर मची चीख पुकार, जलते हुए भागते दिखे लोग; प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया रूह कंपा देने वाला मंजर