8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर बम ब्लास्ट में 17 साल बाद मिला इंसाफ, कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला; 4 दोषियों को आजीवन कारावास

Jaipur Bomb Blast Case: राजधानी जयपुर में 13 मई 2008 को हुए सीरियल बम ब्लास्ट के एक अहम मामले में आखिरकार 17 साल बाद अदालत ने फैसला सुना दिया है।

2 min read
Google source verification
Jaipur bomb blast case

Jaipur Bomb Blast Case: राजधानी जयपुर में 13 मई 2008 को हुए सीरियल बम ब्लास्ट के एक अहम मामले में आखिरकार 17 साल बाद अदालत ने फैसला सुना दिया है। चांदपोल बाजार स्थित रामचंद्र मंदिर के पास मिले जिंदा बम मामले में बम ब्लास्ट मामलों की विशेष अदालत ने चार आतंकियों को कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

अदालत ने शाहबाज हुसैन, सरवर आजमी, मोहम्मद सैफ और सैफुर्रहमान को दोषी करार देते हुए कहा कि सजा हुई है, मतलब गुनाह भी हुआ है। विशेष न्यायाधीश रमेश कुमार जोशी की अदालत ने चारों को भारतीय दंड संहिता (IPC), यूएपीए एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी ठहराया है।

बता दें कि बीती 4 अप्रैल 2025 को अदालत ने इन चारों आरोपियों को दोषी घोषित किया था। इसके बाद 6 अप्रैल को सजा पर बहस हुई और आज कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उम्रकैद की सजा दी। दोषियों को IPC की धारा 120B (आपराधिक षड्यंत्र), धारा 121A (राजद्रोह संबंधी साजिश), धारा 307 (हत्या की कोशिश), धारा 153A (धार्मिक विद्वेष फैलाना), विस्फोटक अधिनियम की धारा 4, 5 और 6 और यूएपीए की धारा 13 और 18 के तहत सजा दी गई है।

सरकारी और बचाव पक्ष की दलीलें

राज्य सरकार की ओर से विशेष लोक अभियोजक सागर तिवाड़ी ने कहा कि यह गंभीरतम अपराध है। इसमें किसी तरह की नरमी नहीं बरती जा सकती। ऐसे लोगों को शेष जीवनकाल तक जेल में रहना चाहिए। वहीं, आरोपियों के वकील मिन्हाजुल हक ने अदालत में तर्क दिया कि चारों आरोपी पिछले 15 साल से जेल में हैं, और अन्य आठ बम ब्लास्ट केसों में हाईकोर्ट उन्हें बरी कर चुका है। ऐसे में उन्हें कम से कम सजा दी जाए।

अदालत की टिप्पणी- फैसला सुनाते वक्त न्यायालय ने कहा कि सबसे बड़ा न्यायालय, हमारा मन होता है… क्या गलत है, क्या सही, यह हमारा मन जानता है। सजा हुई है, मतलब गुनाह भी हुआ है।

यह भी पढ़ें : केन्द्र सरकार ने गैस सिलेंडर पर बढ़ाए 50 रुपये, सांसद हनुमान बेनीवाल ने PM मोदी से कर डाली ये मांग

क्या है ब्लास्ट का पूरा मामला?

बताते चलें कि 13 मई 2008 को जयपुर के विभिन्न स्थानों पर आठ सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे, जिसमें 70 से ज्यादा लोगों की जान गई थी और 180 से अधिक लोग घायल हुए थे। इसी दौरान नवां बम चांदपोल बाजार स्थित एक गेस्ट हाउस के पास मिला था, जिसे धमाके से 15 मिनट पहले डिफ्यूज कर लिया गया था जिससे एक और बड़ी त्रासदी टल गई थी।

यह भी पढ़ें : Jaipur Blast Case: कोर्ट का बड़ा फैसला, जिंदा बम मामले में चारों आरोपी दोषी करार, इस दिन होगा सजा का ऐलान