
फोटो - पत्रिका
Jaipur Accident News: जयपुर जिले के चंदवाजी थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरे कैंटर को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुलिसकर्मी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह हादसा सुबह करीब 4:30 बजे चंदवाजी के मानपुरा माचेड़ी पुलिया के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु कैंटर में सवार होकर खाटू श्याम जी दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान हाइवे पेट्रोलिंग में तैनात चेतक पुलिस ने वाहन को रोककर एंट्री दिखाने को कहा। श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच इस मुद्दे पर बहस हो गई। कुछ लोग नीचे उतरकर बात कर ही रहे थे कि पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े कैंटर को टक्कर मार दी।
हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जिसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। वहीं, तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हाइवे पर लंबा जाम लग गया है और यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। सूचना मिलने पर चंदवाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने का प्रयास कर रही है।घटना की गंभीरता को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात चेतक वाहन के चारों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है। तीनों पुलिसकर्मियों पर एंट्री मांगने का आरोप है।
Updated on:
14 Jun 2025 08:33 am
Published on:
14 Jun 2025 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
