29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur City एक नवम्बर से जगमग होगा जयपुर

दिवाली के स्वागत के राजधानी जयपुर (Jaipur City) के बाजार सजकर तैयार (market ready) हो रहे है। एक नवम्बर से बाजार जगमग होंगे। जयपुर डिस्कॉम की ओर से सामूहिक सजावट (Diwali Collective Decoration Jaipur) के लिए अघरेलू श्रेणी की सामान्य दर पर बिजली देने के आदेश के बाद व्यापारियों में उत्साह है। व्यापारियों ने बाजार को सात दिन जगमग करने का निर्णय लिया है। कुछ बाजार 6 दिन की रोशनी करेंगे।

2 min read
Google source verification
Jaipur City एक नवम्बर से जगमग होगा जयपुर

Jaipur City एक नवम्बर से जगमग होगा जयपुर

Jaipur City एक नवम्बर से जगमग होगा जयपुर

- बाजार सजकर तैयार, 7 दिन होगी बाजारों में सामूहिक सजावट

जयपुर। दिवाली के स्वागत के राजधानी जयपुर के बाजार सजकर तैयार (market ready) हो रहे है। एक नवम्बर से बाजार जगमग होंगे। जयपुर डिस्कॉम की ओर से सामूहिक सजावट (collective decoration) के लिए अघरेलू श्रेणी की सामान्य दर पर बिजली देने के आदेश के बाद व्यापारियों में उत्साह है। व्यापारियों ने बाजार को सात दिन जगमग करने का निर्णय लिया है। कुछ बाजार 6 दिन की रोशनी करेंगे। इसे लेकर बाजारों में सजावट का काम शुरू हो चुका है।

एमआई रोड इस बार सात दिन तक जगमग होगा। बाजार में सजावट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एमआई रेाड व्यापार मंडल महामंत्री सुरेश सैनी ने बताया कि सरकार ने सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराने की छूट दी है, इसका व्यापारी स्वागत करते है। इस बार बाजार में 7 दिन की रोशनी होगी। बाजार में 1 नवम्बर को लाइट का स्वीच आॅन होगा। बाजार में 6 नवम्बर तक रोशनी होगी। बाजार में स्वागत द्वार बन कर तैयार है, लाइटिंग का काम किया जा रहा है। चांदपोल बाजार में 2 नवम्बर को लाइट का स्वीच आॅन होगा। बाजार में स्वागत के लिए जहाज बनाया जा रहा है। चांदपोल बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि सामूहिक सजावट में सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराने की छूट राहत देगी। इसे लेकर सभी व्यापार मंडल अब रोशनी कर रहे है। चांदपोल बाजार में 2 नवम्बर को रोशनी शुरू हो जाएगी। चौडा रास्ता में लाइट का स्वीच आॅन 2 नवम्बर को होगा। बाजार में सजावट का काम शुरू हो गया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष सोभागमल अग्रवाल ने बताया कि बाजार में दिवाली की सामूहिक सजावट में देशभक्ति का रंग देखने को मिलेगा। बाजार में 2 से 5 नवम्बर तक रोशनी होगी। जौहरी बाजार भी सजकर तैयार हो रहा है। बाजार में 6 दिन रोशनी देखने को मिलेगी। जौहरी बाजार व्यापार मंडल महामंत्री कैलाश मित्तल ने बताया कि बाजार में इस बार बिजली बचाने के लिए एलइडी लाइट से रोशनी की जाएगी। लाइट का स्वीच आॅन 1 नवम्बर को होगा। बाजार में 5 नवम्बर तक सामूहिक सजावट देखने को मिलेगी। त्रिपोलिया बाजार में इस बार 6 दिन की रोशनी होगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि बाजार में लाइट का स्वीच आॅन 1 नवम्बर को होगा। बाजार में 5 नवम्बर तक रोशनी होगी।

किस दिन कौनसे बाजार में लाइट का स्वीच आॅन
एमआई रोड — 1 नवम्बर
जौहरी बाजार — 1 नवम्बर
चांदपोल बाजार — 2 नवम्बर
चौड़ा रास्ता — 2 नवम्बर
त्रिपोलिया बाजार — 1 नवम्बर