
जयपुर कलक्टर पहुंचे अचानक महंगाई राहत शिविर में तो हुआ यह..
जयपुर। प्रदेश में महंगाई राहत शिविर जारी है। जयपुर में जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित स्वयं महंगाई राहत कैंपों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मंगलवार को कलक्टर ने शाहपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करीरी में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने लाभार्थियों से संवाद किया और कैंप में मिल रही सुविधाओं का फीडबैक भी लिया। कलक्टर ने अधिकारियों को महंगाई राहत कैंप में इंतजाम दुरुस्त रखने एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को गांरटी कार्ड भी वितरित किए।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 24 अप्रैल से आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंपों में अब तब 53 लाख 98 हजार 219 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 7 लाख 52 हजार 821, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख 37 हजार 314, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 लाख 37 हजार 314, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 85 हजार 234, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 8 लाख 95 हजार 481 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
वहीं, महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 6 लाख 62 हजार 752, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2 लाख 74 हजार 877, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3 लाख 90 हजार 21, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 2 लाख 34 हजार 883, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 27 हजार 522 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को 21 हजार 209 गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 1 हजार 809, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 4 हजार 238, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 4 हजार 238, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 177, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 5 हजार 539 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 3 हजार 712, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 293, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 855, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 287, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 61 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
Published on:
21 Jun 2023 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
