26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन के कागजों के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, घर बैठे एक क्लिक पर हो जाएंगे सब काम, जानें कैसे

नागपुर में तैयार हो रहे जयपुर के डिजिटल नक्शे, धरा एप में नजर आएगी जयपुर तहसील, दस्तावेजों के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, इसी महीने मिलेगी सुविधा

2 min read
Google source verification
jaipu

जमीन के कागजों के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, घर बैठे एक क्लिक पर हो जाएंगे सब काम, जानें कैसे

विजय शर्मा / जयपुर। जमीन संबंधी दस्तावेजों के लिए अब लोगों को कलक्ट्रेट ( Jaipur Collectorate ) स्थित तहसील कार्यालय ( Tehsil Office ) के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कारण है कि तहसील संबंधी पूरा रिकॉर्ड अब ऑनलाइन ( Online ) ही मिलेगा। जयपुर तहसील को ऑनलाइन करने का काम लगभग पूरा हो चुका है। नागपुर में जयपुर के डिजिटल नक्शे तैयार किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन इसी महीने तहसील को धरा एप से जोडऩे जा रहा है। इसका फायदा यह होगा कि लोगों को भूमि जमाबंदी, नक्शे, खसरा नम्बर, खेतों की रास्तों से दूरी, ऐतिहासिक दस्तावेज, लोकेशन, राजस्व अधिकारी की सूचना, आधारलिंक, नामांतरण संबंधी जानकारी ऑनलाइन मिल जाएगी।

तहसील में हर महीने इन कामों के लिए करीब 25 हजार लोग चक्कर लगा रहे हैं। सुविधा मिलने के बाद सभी को इसका फायदा मिलेगा। वहीं कलक्ट्रेट में आवाजाही कम होगी। राजस्व विभाग ने 2013 में डिजिटल इंडिया के तहत जिले में भूमि खातेदार का सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन करने की योजना शुरू की थी। पांच साल तक यह योजना धीमी गति से चली। अभी तक जिले की सिर्फ चौमूं तहसील ही ऑनलाइन हो पाई है।

ऐसे मिलेगा लोगों को फायदा
-लोगों को तहसील का 50 साल पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन ही मिल जाएगा

-डिजिटलाइजेशन से नक्शे को कहीं से भी देखा और हासिल किया जा सकेगा।

-एप को लैंड रिकॉर्ड के डाटा से जोड़ा जाएगा। इससे भूमि विवाद भी घटेंगे।

-नक्शे से भूमि की प्रकृति, सिवायचक भूमि, मंदिर, कुआं, रेल लाइन, विद्युत लाइन आदि को पहचाना जा सकेगा।

-रजिस्ट्री से भी रिकॉर्ड को जोड़ा जाएगा। इससे ऑटोमेटिक जमाबंदी अपडेट होगी।

-रजिस्ट्री होते ही क्रेता-विक्रेता का नाम दर्ज हो जाएगा।

-नक्शे के प्लॉट पर क्लिक करते ही उस नंबर के खसरा मालिक का आएगा

-किसानों को कृषि भूमि पर ऋण भी आसानी से मिलेगा।

ऐसे मिलेगी जानकारी

-इसके लिए मोबाइल पर धरा एप इंस्टॉल करना होगा।

-एप को खोलने के बाद जानकारी चाहिए, उसको क्लिक करनी होगी।

-इसके बाद जिले, तहसील व गांव का नाम पर क्लिक कर जानकारी मिलेगी।

काम हुआ पूरा
तहसील को ऑनलाइन करने का काम पूरा हो चुका है। 10 दिन में लोगों के लिए यह सुविधा दे दी जाएगी। लोगों का तहसील में चक्कर लगना कम हो जाएंगे, साथ ही काम में पारदर्शिता आएगी।
अस्मिता सिंह, तहसीलदार जयपुर