26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी जयपुर में सनसनीखेज वारदात: कांग्रेसी नेता के परिवार को नशीली चाय पिलाकर लाखों की लूट

Jaipur Robbery News: डीसीपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और फोरेसिंक टीम को बुलाया गया है। मामला वैशाली नगर थाना इलाके में स्थित एक पॉश कॉलोनी का बताया जा रहा है। परिवार इस घटना के बाद हैरान - परेशान है।

2 min read
Google source verification

CCTV Footage Of Servants

Jaipur News: राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है। कांग्रेसी नेता के घर जहरखुरानी कर लाखों रुपयों के जेवर और कैश लूट की वारदात सामने आई है। परिवार की दोनों महिलाओं को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी फरार हो चुके हैं। डीसीपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और फोरेसिंक टीम को बुलाया गया है। मामला वैशाली नगर थाना इलाके में स्थित एक पॉश कॉलोनी का बताया जा रहा है। परिवार इस घटना के बाद हैरान - परेशान है।

दस दिन पहले ही रखा था नेपाली दम्पत्ति, आज सवेरे दो परिचित बुलाए

वैशाली नगर इलाके में स्थित आनंद कॉलोनी में रहने वाले संदीप चौधरी के घर यह वारदात हुई है। चौधरी ने दस दिन पहले ही एक नेपाली दम्पत्ति को काम पर रखा था। दस दिन के दौरान उन्होंने परिवार का विश्वास जीता। इस दौरान यह भी पता किया कि कौन सा कीमती सामान कहां रखा गया है। इस पर पूरी नजर रखने के साथ ही पूरा प्लान भी तैयार किया कि किस तरह से लूट की वारदात को अंजाम देना है। प्लान के अनुसार ही आज सवेरे अपने दो साथियों को बुलाया। उसके बाद जब संदीप घर से निकले तो उनकी पत्नी और मां के लिए नेपाली महिला ने चाय बनाई। बताया जा रहा है कि यह चाय पीने के बाद दोनों बेहोश हो गईं और इस दौरान चारों लोग वारदात कर फरार हो गए। परिवार के किसी रिश्तेदार ने फोन किया और जब फोन नहीं उठा तो घर आकर देखा। वहां के हालात हैरान करने वाले थे। दोनों महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया है।

डीसीपी पहुंचे, फोरेसिंक टीम बुलाई… सीसीटीवी कैमरों की मदद

घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी वेस्ट अमित कुमार सहित पुलिस के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। बेहोशी की हालत में मिली दोनों महिलाओं को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं। इस घटना के बाद शहर में कड़ी नाकाबंदी कर दी गई है और फरार नौकर एवं उसके साथियों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि आरोपी का कोई सुराग मिल सके।