22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur News: बिना कार्रवाई के लौटा निगम का दस्ता, धरने पर बैठे व्यापारी; अब 124 कॉप्लेक्स पर गिरेगी गाज!

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद हैरिटेज निगम की टीम परकोटा क्षेत्र के 19 अवैध कॉप्लेक्स पर कार्रवाई करने पहुंची।

2 min read
Google source verification
JAIPUR NEWS

JAIPUR NEWS

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद शुक्रवार को हैरिटेज निगम की टीम परकोटा क्षेत्र के 19 अवैध कॉप्लेक्स पर कार्रवाई करने पहुंची। सुबह जल्दी पहुंचकर हल्दियों का रास्ता, दड़ा मार्केट और मनीराम जी की कोठी में निगम ने पांच कॉप्लेक्स सील कर दिए। इनमें करीब 150 प्रतिष्ठान हैं। इसके बाद व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया। व्यापारियों के विरोध को देख निगम का दस्ता आगे की कार्रवाई किए बिना ही लौट गया।

जौहरी बाजार होते हुए व्यापारी बड़ी चौपड़ पहुंचे और यहां धरने पर बैठ गए। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक धरना चला। इसके बाद निगम की समझाइश पर व्यापारी माने। सात अप्रेल को इस मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। ठीक पहले निगम ने ये कार्रवाई की है ताकि, कोर्ट में पालना रिपोर्ट पेश कर सकें। बड़ी चौपड़ पर प्रदर्शन के कारण यातायात प्रभावित हो गया। रामगंज से बड़ी चौपड़ की ओर आने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया और गलियों से लोगों को निकाला गया। बड़े वाहनों को सांगानेरी गेट पर ही रोक दिया।

यह भी पढ़ें : जयपुर में यहां 160 फीट चौड़ी होगी सड़क, 9 अप्रेल से मकान-दुकानों पर चलेगा JDA का बुलडोजर

124 कॉप्लेक्स पर लटकी तलवार

कोर्ट ने कॉप्लेक्स के अवैध निर्माण को लेकर पहली बार वर्ष 2019 में फैसला सुनाया था। कोर्ट के आदेश के बाद 19 नहीं, बल्कि 124 कॉप्लेक्स पर कार्रवाई का डंडा है। पहली सूची में 19 कॉप्लेक्स हैं। इसी वजह से इन पर कार्रवाई की जा रही है।

आश्वासन पर माने व्यापारी

बड़ी चौपड़ पर प्रभावित व्यापारियों ने धरना शुरू किया। उनका समर्थन जयपुर व्यापार महासंघ ने किया। महासंघ अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव और आयुक्त अरुण हसीजा से बातचीत हुई। दोनों ने आश्वस्त किया है कि सरकार के स्तर पर बात को रखेंगे। महापौर से मुलाकात के दौरान महासंघ के महामंत्री सुरेश सैनी, कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केड़िया और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र बज साथ रहे।

यह भी पढ़ें : जयपुर में धड़ल्ले से कटने लगीं ‘अवैध’ कॉलोनियां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नक्शे; जानें कहां?