20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Jaipur Crime: फिर आ रही अमावस्या… दहशत में परिवार, जागकर गुजार रहे रातें, जानें, इस अनहोनी का सता रहा डर

अमावस्या की रात आने में अभी कुछ दिन शेष हैं, लेकिन जयपुर के प्रताप नगर में रहने वाला एक परिवार अभी से दहशत में है। कारण कि, बीते दो महीनों में अमावस्या की दोनों रात उनके शोरूम में दो बार चोरी की वारदात हो चुकी है।

शोरूम की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करता संचालक, पत्रिका फोटो

Rajasthan: अमावस्या की रात आने में अभी कुछ दिन शेष हैं, लेकिन जयपुर के प्रताप नगर में रहने वाला एक परिवार अभी से दहशत में है। कारण कि, बीते दो महीनों में अमावस्या की दोनों रात उनके शोरूम में दो बार चोरी की वारदात हो चुकी है। वारदात करने वाले दो चोर अभी तक पकड़ में भी नहीं आए हैं।

प्रताप नगर स्थित नंद विहार कॉलोनी निवासी महेन्द्र कुमार मंगल ने बताया कि, अप्रेल की अमावस्या की रात उनके शोरूम का ताला तोड़कर चोर कीमती सामान ले गए। सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हुई। उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी और फुटेज भी सौंप दिए। इसके बावजूद पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच सकी।

दो महीने में दो बार शोरूम में हो चुकी चोरी

मई माह में भी अमावस्या की रात को चोर शोरूम में घुसे और कीमती सामान चुराकर ले गए। दोनों चोर कैमरे में कैद हो गए। फुटेज से स्पष्ट है कि, दो चोरों ने ही दोनों वारदात अंजाम दी है। पुलिस अब भी उन्हें पकडऩे में नाकाम है। अब जैसे-जैसे अमावस्या नजदीक आ रही है, पीड़ित परिवाद की नींद उड़ रही है। परिवादी ने कहा, रात भर मोबाइल पर शोरूम के कैमरे चैक करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: तो जयपुर एयरपोर्ट भी होता हादसों का गवाह… इंजन फेल, एटीसी अलर्ट, विमान लौटाए

सीसीटीवी कैमरे से निगरानी

पीड़ित परिवार ने शोरूम में लगे कैमरों को मोबाइल से जोड़ा है, ताकि रातभर खुद नजर रख सकें। महेन्द्र कुमार ने कहा कि, पुलिस किसी भी वारदात के बाद चोर-लुटेरों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगालती है। कहीं पर 100 तो कहीं 500-1000 कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों को पकड़ने का दावा करती है। लेकिन, हमने खुद फुटेज उपलब्ध करवा दी, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। परिवार अब हर अमावस्या से पहले तनाव और भय में रातें जागकर गुजार रहा है। उन्हें अब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से ही उमीद है।

यह भी पढ़ें:नकली ‘SBI REWARDZ’ ऐप से रहें आप सावधान! नहीं तो हो जाएगा बैंक खाता खाली

दो महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली

प्रताप नगर में पिछले दो महीने से इस शोरूम में चोरी की वारदात हुई। पीड़ित ने घटना के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपे लेकिन दो महीने बाद भी पुलिस चोरों की तलाश नहीं कर सकी है। शोरूम में दो बार हुई घटना से अब पीड़ित रातों को जागकर सीसीटीवी कैमरे से शोरूम की निगरानी कर रहे हैं वहीं पुलिस चोरों की कर रहे तलाश कहकर पीड़ित को टरका रहे हैं।