
70 लाख की ठगी करने वाले आरोपी के खाते में पुलिस को मिला 200 रुपए, जानिए पूरा मामला
जयपुर. राजधानी में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो किसी को नौकरी दिलाने का झांसा देकर तो किसी से संगीत प्रेमी बनकर मित्रता कर ठगी कर रहा है। गिरोह पीडि़त लोगों के दस्तावेज में फर्जीवाड़ा कर बैंकों से कार लोन उठा रहा है। पीडि़तों को लोन की किस्त कटने पर वारदात का पता चला। ऐसे ही दो पीडि़तों ने विधायकपुरी व झोटवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
---------------
नौकरी पर लगी तो दिया झांसा, कार भी नहीं और लोन वाले कर रहे परेशान
विधायकपुरी थाने में 16 मई को करणी पैलेस निवासी पूनम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि वह गोपालबाड़ी स्थित जोवियल क्लब प्रा. लि. कंपनी में वर्ष 2022 में नौकरी पर लगी। वहां पर कंपनी मालिक भानूप्रताप ने कहा कि आयकर विभाग में लग्जरी कारें लगाने के लिए कंपनी को टेंडर मिला है। एक कार तुम्हारे नाम से फाइनेंस करवाएंगे। यह कहते हुए परिवादिया से कुछ दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवाए। बाद में बैंक से लोन चुकाने के लिए फोन आने लगे, तब पता चला कि उसके नाम से दो कार पर लोन लिया गया है, जबकि उसके पास एक भी कार नहीं है। पूनम ने बताया कि और भी कई लोग इस चंगुल में फंसे हैं।
संगीत के दौरान मुलाकात हुई, कार भी नहीं, बैंक वाले कर रहे परेशान
खातीपुरा स्थित सत्य नगर निवासी रामलाल शर्मा ने झोटवाड़ा थाने में 26 जून को रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि परिवादी को गिटार बजाने का शौक है। वर्ष 2022 में इस शौक के चलते भानूप्रताप सिंह से मुलाकात हुई। भानू प्रताप ने गोपालबाड़ी में खुद का ऑफिस बताया और कहा कि सरकारी विभागों में लग्जरी गाड़ी उपलब्ध करवाने का टेंडर है। बैंक लोन और अन्य कार्रवाई वह पूरी कर लेगा। लोन की किस्त भी वह देगा। एक कार परिवादी के नाम से लेगा। परिवादी के नाम से 2 कारों पर बैंक से लोन उठा लिया और लोन की किस्त जमा नहीं करवाई तो रिकवरी वाले परिवादी को परेशान करने लगे।
मामला धोखाधड़ी का लगा तो मामला दर्ज कर लिया। कई जगह से दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कहां हुआ, इसकी भी जांच की जा रही है। अनुसंधान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- भरत सिंह, एसएचओ, विधायकपुरी थाना
Published on:
11 Jul 2023 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
