2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Crime : संदीप राज गैंग का बड़ा बदमाश गिरफ्तार, एक पिस्टल और कारतूस बरामद, जानें इस गैंग के कारनामे

Jaipur Crime : जयपुर में भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने रामनगरिया इलाके में पुलिस पर फायरिंग करने के मामले से जुड़े संदीप राज गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
Jaipur Crime Sandeep Raj Gang Big Criminal Arrested a pistol and cartridges recovered know exploits of this gang

पुलिस पर फायरिंग मामले में संदीप राज गैंग का एक बदमाश गिरफ्तार। फोटो पत्रिका

Jaipur Crime : जयपुर में भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने रामनगरिया इलाके में पुलिस पर फायरिंग करने के मामले से जुड़े संदीप राज गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह गैंग सट्टा, ब्याज और भू-माफिया से रंगदारी वसूलने का काम करती है। गैंग के सदस्य पहले से तय टारगेट को धमकी देकर रंगदारी मांगते हैं और पैसे नहीं देने पर फायरिंग करते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया है।

पुलिस ने की घेराबंदी, देसी पिस्टल और कारतूस बरामद

डीसीपी (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेश स्वामी (24 वर्ष) कालवाड़ रोड, करधनी का रहने वाला है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक किसी वारदात की फिराक में अमानीशाह दरगाह के आस-पास घूम रहा है और उसके पास अवैध हथियार हो सकता है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर तलाशी में उसके पास देसी पिस्टल और कारतूस बरामद किया। पूछताछ में सामने आया कि, वह संदीप राज गैंग में सक्रिय है। गैंग के बदमाशों को शरण देना, रुपए की व्यवस्था करना और हथियार मुहैया कराना उसका मुख्य कार्य है।

गैंगस्टर ने हथियार सौंपे

गौरतलब है कि एक जून को गैंगस्टर संदीप राज ने रामनगरिया इलाके में पुलिस पर फायरिंग की थी। फायरिंग के बाद वह एसयूवी में अपने साथियों के साथ फरार हो गया था। घटना के बाद पुलिस ने शहरभर में नाकाबंदी करवाई थी। फायरिंग के बाद संदीप राज ने राजेश स्वामी को हथियार सौंपे थे। पुलिस पर फायरिंग में उपयोग की गई एसयूवी को राजेश ने चौमूं में छिपा दिया था। इसके बाद वह दूसरी गाड़ी से संदीप राज को फुलेरा रेलवे स्टेशन तक छोड़ने गया था।

वैशाली नगर थाना पुलिस ने भी एक बदमाश किया गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और वैशाली नगर थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी कट्टा, दो कारतूस और एक कार बरामद की है। पुलिस के अनुसार, गिरतार बदमाश अर्सलान शेख (28), शिव मंदिर के पास, जेपी कॉलोनी शास्त्री नगर का रहने वाला है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने हथियार के साथ उसकी कार को भी जब्त किया है। आरोपी रंगदारी के लिए धमकाने वाली लक्की रानोली गैंग से जुड़ा हुआ है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, वह यह देसी कट्टा और कारतूस कोटपूतली निवासी सचिन सोलंकी से लेकर आया था।