
जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने डेयरी बूथ कलेक्शन एजेंट राजेश सैनी को टक्कर मार 10 लाख रुपए लूट ले जाने के मामले में छह डकैतों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को नशा करने की लत है। आरोपी कोरोना में बेरोजगार हो गए। गलत संगत में पडऩे से वारदात को अंजाम दिया। वारदात में पीडि़त गंभीर घायल हो गया था।
डीसीपी अभिजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार डकैतों के पास से लूट की रकम में से 5.14 लाख रुपए बरामद किए हैं। जबकि शेष राशि कुख्यात बदमाश साहिल भटनागर और गणेश उर्फ नितिन लेकर फरार हो गए। राजस्थान से बाहर दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी है।
मूलत: सवाई माधोपुर में दुब्बी बनास और हाल प्रताप नगर सेक्टर-16 निवासी रजत सिंघल उर्फ गोलू, प्रताप नगर सेक्टर आठ निवासी प्रवीण उर्फ चूहा, कमल टिंकर, भरत टेकवानी, समीर खान और मूलत: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर हाल गोनेर रोड स्थित बड़ी का बास निवासी ललित मिश्रा को गिरफ्तार किया है।
फिल्मी स्टाइल में रची साजिश
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि छह दिन तक डेयरी कैश कलेक्शन एजेंट राजेश सैनी की रैकी की और फिर 11 जनवरी को वारदात को अंजाम दिया। वारदात के लिए आरोपी साहिल, गणेश, रजत, प्रदीप चारों प्रताप नगर सेक्टर 10 की सड़क पर रॉन्ग साइड खड़े हो गए। कमल टिंकर और समीर दोनों बाइक लेकर घटना स्थल के नजदीक वाली गली में खड़े हो गए, ताकि जरूरत पडऩे पर तुरंत साथियों की मदद करने पहुंच जाए। जबकि आरोपी भरत टेकवानी ने डेयरी बूथ से राजेश के रवाना होते ही वॉट्सऐप कॉल कर साथियों को उसकी पल-पल की जानकारी दी। बाइक पर आए राजेश को कार सवार चारों आरोपियों ने टक्कर मार गिरा दिया और रकम लूटकर भाग गए। कमल, साहिल और पवन के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यूं आए पकड़ में
वारदात में डकैतों की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। पुलिस ने आस-पास के कई किलोमीटर क्षेत्र में कार रिपेयरिंग करने वालों की तस्दीक जुटाई। तब सामने आया कि वाटिका के पास श्रीजी मोटर गैराज में क्षतिग्रस्त कार रिपेयरिंग के लिए पहुंची है। पड़ताल में सामने आया कि आरोपियों ने साथी ललित मिश्रा की मदद से कार को गैराज में पहुंचाया था और लूट की रकम बांटकर भाग निकले थे। बाद में तकनीकी टीम के हैड कांस्टेबल प्रद्युमन शर्मा, सूरज और किशन की मदद से डकैतों को पकड़ा गया। कुल 20 पुलिसकर्मियों की टीम ने आरोपियों को पकडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Published on:
16 Jan 2021 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
