24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Dairy : गर्मी के मौसम में जयपुर डेयरी की SARAS आइसक्रीम रखेगी आपको कूल-कूल

Jaipur Dairy's 'SARAS Butterscotch' : जयपुर सरस डेयरी ने आम उपभोक्ताओं के लिए जायकेदार आइसक्रीम लांच करने की तैयारी कर ली है। जल्द ही बाजार में आपको दो फ्लेवर में सरस आइसक्रीम उपलब्ध होगी।

2 min read
Google source verification
Saras Ice Cream

Saras Ice Cream

Jaipur Dairy's 'SARAS Butterscotch' : आइसक्रीम खाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब जयपुर सरस डेयरी ने आम उपभोक्ताओं के लिए जायकेदार आइसक्रीम लांच करने की तैयारी कर ली है। जल्द ही बाजार में आपको दो फ्लेवर में सरस आइसक्रीम उपलब्ध होगी।

गौरतलब है कि गर्मी के मौसम को देखते हुए जयपुर डेयरी ने बाजार में सरस आइसक्रीम बेचने का फैसला लिया है। फिलहाल जयपुर डेयरी प्रायोगिकतौर पर 'बटरस्कोच' और 'वनीला' आइसक्रीम लांच करेगी, और इसके बाद धीरे—धीरे अन्य ब्रांड्स भी उपभोक्ताओं को मुहैया करवाएगी। जयपुर डेयरी सूत्रों की मानें तो 28 मई से 30 मई के बीच इनको बाजार में उपलब्ध करवा देगी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan New District के बाद CM गहलोत ने राजस्थान के इस जिले को दिया बड़ा तोहफा

गौरतलब है कि अभी जयपुर डेयरी में दूध की भी काफी आवक हो रही है। ऐसे में जयपुर डेयरी अपनी सेल बढ़ाने के लिए कई तरह के उपाय कर रही है। इसी के चलते जयपुर डेयरी ने आइसक्रीम जैसे नए प्रोडेक्ट की तरफ कदम बढ़ाया है। हालांकि राजस्थान में इससे पूर्व भीलवाड़ा तथा अजमेर डेयरी भी आइसक्रीम निकाल चुकी हैं। जयपुर डेयरी ने राज्यभर के अन्य प्रोडेक्ट्स तथा दूसरी कंपनियों के उत्पाद देखकर सरस की अपनी क्वालिटी लांच करने की तैयारी की है।

यह भी पढ़ें:Amrita Dhawan ने माना, जीतने वाली Assembly सीटों पर हो सकती हैं खींचतान...!

जयपुर में 100 आउटलेट्स खोले जाएंगे
सरस आइसक्रीम जल्द बाजार में लाई जा रही है। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, पैकेजिंग मैटेरियल भी फाइनल कर लिया गया है। इसके लिए हमने जयपुर के प्रमुख बाजारों में करीब 100 आउटलेट्स का चयन किया है, जहां आइसक्रीम लांच की जाएगी। इन नए रिटेल आउटलेट्स पर इनको लांच करने के बाद फिर सभी डेयरी बूथों पर इनको बेचा जाएगा। अभी दो तरह की आइसक्रीम लांच की जा रही है, इनको रेसपोंस देखने के बाद दूसरी क्वालिटी भी जल्द तैयार की जाएगी।
गोविन्द सिंह, (मार्केटिंग मैनेजर, जयपुर डेयरी)

यह भी पढ़ें: YELLOW के बाद ORANGE अलर्ट का खतरा, तूफानी बारिश में तेज बारिश बिजली की चेतावनी

2 तरह के होंगे फ्लेवर
इसके लिए पिछले काफी समय से जयपुर डेयरी में तैयारी चल रही है। डेयरी की मार्केटिंग टीम के सदस्य कई तरह की क्वालिटी को देखकर अब सरस का क्वालिटी प्रोडेक्ट आइसक्रीम बाजार में ला रहे हैं। फिलहाल क्वालिटी और उपभोक्ताओं की पसंद को देखते हुए 2 तरह की फ्लेवर बाजार में लाए जा रहे हैं और इसके बाद धीरे धीरे अन्य सभी तरह के फ्लेवर भी लांच किए जाएंगे।

कुलराज मीणा, (एमडी,जयपुर डेयरी)