23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दबंगों की दबंगई से परेशान दूल्हे ने बिंदौरी निकालने के लिए लगाई एसडीएम से गुहार

दबंगों की दबंगई से परेशान युवक ने मांगी प्रशासन से सहायता...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Nov 13, 2017

Groom

जयपुर। राजधानी से बीस किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव में आज भी दबंगों की दबंगई का खौफ बना हुआ है। दबंगों से खौफजदा एक दलित दूल्हे ने बिंदौरी रोके जाने की आशंका के मद्देनजर पत्र लिखकर जिला कलक्टर व पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। मामला शिवदासपुरा थाना इलाके के बराला गांव का है। प्रशासन से मिले निर्देश के बाद पुलिस ने गांव में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जाप्ता तैनात किया है।

जानकारी के अनुसार बराला गांव निवासी एक युवक ने जिला कलक्टर व पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। पत्र लिखकर उसने बताया कि आज उसकी शादी होनी है।

Read More: जयपुर पहुंचा दिल्ली का स्मॉग! जहरीली हुई गुलाबी नगर की भी फिजा,राजधानी में AQI का लेवल पहुंचा 500 के पार

शाम को घोड़ी पर बिंदौरी निकाली जाएगी। ऐसे में उसे आशंका है कि गांव के कुछ दबंग लोग उसकी बिंदौरी को रोक सकते हैं। इससे उसकी शादी का समारोह खराब हो सकता है। अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो गांव का माहौल भी बिगड़ सकता है। मामले को लेकर पुलिस पूरी मुस्तैदी बरत रही है।

गांव में पुलिस तैनात
थानाधिकारी दीपक खंडेलवाल ने बताया एक युवक ने पत्र लिखकर दबंगों द्वारा उसकी बिंदौरी रोके जाने की आशंका जताते हुए सुरक्षा मांगी है। राजधानी में इस प्रकार की घटनाएं अब तक सामने नहीं आई हैं। पत्र में मिली जानकारी के आधार पर गांव में पुलिस का जाप्ता लगाकर युवक व उसके परिवार को सुरक्षा महैया करवाई गई है। शादी के बाद दूल्हे से दबंगों की भी जानकारी जुटाई जाएगी। गांव में आधा दर्जन से अधिक पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही इस मामले की छानबीन भी की जा रही है।

Read More: Photos: जमीनी ‘भगवान‘ ने ऐसे छलनी कर दिया लोगों का विश्वास, तड़पते रहे मरीज, रोते रहे परिजन पर नहीं माने डॉक्टर्स