6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JDA में नई व्यवस्था लागू, एक जेईएन करेगा कई काम, आदेश जारी

JDA New System : जेडीए में नई व्यवस्था लागू। जेडीए के जोन उपायुक्त कार्यालय और अधिशासी अभियंता कार्यालय में तैनात कनिष्ठ अभियंताओं को लेकर नया आदेश आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaipur Development Authority New System Implemented One JEN will do Many Works Order Issued

JDA New System : जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में नई व्यवस्था लागू। जेडीए के जोन उपायुक्त कार्यालय और अधिशासी अभियंता कार्यालय में तैनात कनिष्ठ अभियंताओं को लेकर नया आदेश आया है। नए आदेश के तहत अब एक ही कनिष्ठ अभियंता भूखंड की मौका रिपोर्ट करने से लेकर राजस्व से जुड़े काम करेंगे। इसके अलावा जोन के विकास से संबंधित काम भी देखेंगे। अभी तक दोनों अलग-अलग काम करते हैं।

नई व्यवस्था का तर्क, काम तेजी से होगा

जेडीए की नई व्यवस्था के तहत जिस अभियंता के पास जोन के जिस क्षेत्र की जिम्मेदारी होगी, वह उस क्षेत्र में दोनों तरह के काम करेगा। इस नई व्यवस्था के पीछे प्रशासन का तर्क है कि इससे काम तेजी से होगा। हालांकि, जेडीए ने यह व्यवस्था फरवरी, 2022 में भी लागू की थी। लेकिन दोनों कार्यों के लिए अलग-अलग प्रकृति के कारण यह व्यवस्था लंबे समय तक नहीं चल पाई थी।

यह भी पढ़ें :Weather Updates : आगामी 48 घंटों में इन 4 संभाग में बारिश का IMD अलर्ट, जानें 22-23-24-25 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम

खास-खास

1- 77 कनिष्ठ अभियंता जेडीए में।
2- 22कनिष्ठ अभियंता जोन उपायुक्त कार्यालय में कर रहे काम।
3- 20 कनिष्ठ अभियंता अधिशासी अभियंता कार्यालय में कर रहे काम।
4- 35 कनिष्ठ अभियंता विभिन्न प्रोजेक्ट में दे रहे सेवाएं।

यह भी पढ़ें : Dholpur Horrific Road Accident : PM Modi व सीएम भजनलाल दुखी, मृतक आश्रितों को सहायता राशि देने की घोषणा की