
फोटो पत्रिका
जयपुर। चौंमू, गोविंदगढ़ और आमेर क्षेत्र में भी बिजली चोरी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन क्षेत्रीय डिस्कॉम इंजीनियर मौन साधे बैठे हैं। जब डिस्कॉम की विजिलेंस टीम इनके अधीनस्थ क्षेत्रों में कार्रवाई के लिए पहुंचती है, तो स्थानीय अधिकारी बगलें झांकते नजर आते हैं। सोमवार को डिस्कॉम की विजिलेंस विंग ने अधीक्षण अभियंता बी.एल. शर्मा और अधिशासी अभियंता चेतन स्वरूप भंसाली के नेतृत्व में चौंमू-गोविंदगढ़ क्षेत्र में स्कूलों, होटलों और घरों पर छापेमारी कर बिजली चोरी के कई मामले पकड़े।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (विंग) महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि कई स्थानों पर सीधे बिजली पोल से तार जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान करीब 22 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना आरोपित किया गया। चोरी करते पाए गए उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए, और केबल व मीटर जब्त कर लिए गए हैं। यदि तय अवधि में जुर्माना जमा नहीं कराया गया, तो बिजली चोरी थाना में मामला दर्ज किया जाएगा।
एसजीआर स्कूल उदयपुरिया 13,90,123
श्री राधे कृष्ण होटल गोविंदगढ़ 5,97,043
होटल गोविंदगढ़ हवेली गोविंदगढ़ 1,54,391
बाबूलाल कजोड़मल (उपभोक्ता) — 1,54,391
कुल जुर्माना राशि: 22,50,000 रुपए से अधिक
Updated on:
08 Jul 2025 05:15 pm
Published on:
08 Jul 2025 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
