5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में सवा साल में 35 हजार लोगों ने की एक अरब रुपए की बिजली चोरी, पढ़ें खास रिपोर्ट

Jaipur Discom Update : राजस्थान में बिजली चोरी का सिलसिला थम ही नहीं रहा। पिछले सवा साल में ही 35 हजार लोगों ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की बिजली चोरी कर ली। चौंक गए न आप। पर इसका बोझ ईमानदार उपभोक्ताओं पर बढ़ रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

3 min read
Google source verification
electricity stolen

Photo- AI

भवनेश गुप्ता
Jaipur Discom Update :
राजस्थान में बिजली चोरी का सिलसिला थम ही नहीं रहा। पिछले सवा साल में ही 35 हजार लोगों ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की बिजली चोरी कर ली। वसूली केवल एक चौथाई राशि की ही हो सकी है। चोरी हुई बिजली का भार बिजली टैरिफ दर (जिसकी वसूली नहीं हो रही) में जुड़ रहा है। इससे ईमानदार उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ता जा रहा है। साथ ही डिस्कॉम्स की आर्थिक कमर भी टूट रही है और घाटा बढ़ता जा रहा है। डिस्कॉम्स की विजिलेंस विंग की छापे की कार्रवाई में तो कई मामले तो ऐसे पकड़े गए, जहां किसी एक उपभोक्ता या प्रतिष्ठान ने अकेले ही डेढ़ करोड़ रुपए तक की बिजली चुरा ली। यह परेशान करने वाले हालात केवल जयपुर डिस्कॉम के 12 जिलों के हैं, बाकी जिलों में भी स्थिति गंभीर है।

एक्शन ही नहीं

इंजीनियरों (ऑपरेशन-मेंटीनेंस से जुड़े) के एरिया में चोरी होती रही है, लेकिन उन्हें पता ही नहीं। जब विजिलेंस विंग कार्रवाई करने पहुंची तो ऐसे अभियंताओं की नींद टूटी। सवाल यह उठ रहा है कि उन इंजीनियरों व उनकी टीम को बड़ी बिजली चोरी का क्यों पता नहीं चल पा रहा, जिसे विजिलेंस विंग पकड़ रही है?

यहां चोरी के बड़े मामले

जयपुर के शिकारपुरा में स्टार मेटल मैसर्स इस्माइल रबड़ इंडस्ट्रीज में 1.48 करोड़ रुपए की बिजली चोरी पकड़ी। टोंक में एक साथ 282 स्थानों पर 1 करोड़ की बिजली चोरी पकड़ी गई। जयपुर से गट्टू तक हाईवे किनारे 41 होटल-ढाबों में 64 लाख की चोरी। भवानी मंडी, बूंदी, सवाईमाधोपुर, अलवर और भिवाड़ी में 288 स्थानों पर 83 लाख की बिजली चोरी पकड़ी। जयपुर में कई होटल, रेस्टोरेंट्स पर 67 लाख से ज्यादा की चोरी मिली। सिद्धार्थ डायग्नोस्टिक सेंटर पर 20 लाख की चोरी। जेएनएम कॉलेज परिसर में 19 लाख की चोरी। होटल जय पैलेस में 17 लाख की चोरी। जुगलपुरा में कान्हा रेस्टोरेंट में 14 लाख की बिजली चोरी पकड़ी।

यह भी पढ़ें :जयपुर डिस्कॉम का बड़ा फैसला, 55 लाख बिजली उपभोक्ताओं को देगा 95.42 करोड़ रुपए, जानें क्यों

चोरी का मकड़जाल

35217
मामलों में वीसीआर भरी गई।
31193
मामले इसमें विद्युत चोरी के हैं।
4024
मामलों में दुरुपयोग किया गया।
102
करोड़ रुपए की चोरी पकड़ी गई।
*इनमें जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर,टोंक, करौली, कोटा, झालावाड़, बारां, बूंदी शामिल है।

क्यों नहीं लगाम?

1- प्रभावी निगरानी तंत्र का अभाव
2- कई क्षेत्रों में अधिकारियों की मिलीभगत के आरोप
3- तकनीकी निगरानी (जैसे स्मार्ट मीटरिंग) अब भी सीमित
4- कार्रवाई की दर कम, सजा का डर नहीं, क्योंकि चालान कम मामलों में पेश किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें : Weather Update : राजस्थान में मानसून सक्रिय, 22 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

इस तरह उपभोक्ताओं पर पड़ रहा असर

1- बिजली कंपनियों का घाटा 1 लाख करोड़ तक पहुंच गया है।
2- बिजली खरीद राशि चुकाने के लिए लगातार लोन लिया जा रहा है। यही लोन राशि जनता से बिजली की बढ़ी दर के रूप में ली जाती रही है।
3- बिजली दर निर्धारण के दौरान बिजली चोरी, छीजत का भी आकलन किया जाता है। डिस्कॉम जितनी बिजली खरीद रहा है, उसका बीस प्रतिशत हिस्सा तो चोरी, छीजत की भेंट चढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें :राजस्थान सरकार एसआइ भर्ती नहीं करेगी रद्द, अब हाईकोर्ट करेगा फैसला, 7 जुलाई को होगी सुनवाई


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग