9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर डिस्कॉम ने बदले 182 इंजीनियर और कार्मिक

जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) में तबादलों का दौर शुरू हो गया है। डिस्कॉम प्रशासन ने गुरुवार को एक्सईएन (Jaipur Discom XEN AEN Transfer) सहित 182 इंजीनियरों और कार्मिकों के तबादले कर दिए है। हालांकि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों के चलते इनमें जयपुर सहित चार जिलों को तबादलों से दूर रखा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
जयपुर डिस्कॉम ने बदले 182 इंजिनियर और कार्मिक

जयपुर डिस्कॉम ने बदले 182 इंजिनियर और कार्मिक

जयपुर डिस्कॉम ने बदले 182 इंजीनियर और कार्मिक
— एक्सईएन सहित 182 इंजीनियरों और कार्मिकों के तबादले
— 71 तकनीकी कर्मचारी, 30 मंत्रालयिक कार्मिक बदले
— 17 एक्सईएन, 59 एईएन और 5 एओ के भी तबादले
— चुनावों के चलते जयपुर सहित चार जिलों को रखा तबादलों से दूर

जयपुर। जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) में तबादलों का दौर शुरू हो गया है। डिस्कॉम प्रशासन ने गुरुवार को एक्सईएन (Jaipur Discom XEN AEN Transfer) सहित 182 इंजीनियरों और कार्मिकों के तबादले कर दिए है। हालांकि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों के चलते इनमें जयपुर सहित चार जिलों को तबादलों से दूर रखा गया है।

डिस्कॉम की ओर से जारी तबादला सूची में सबसे अधिक तकनीकी कर्मचारी शामिल है, 71 तकनीकी कर्मचारियों का तबादला किया गया है। वहीं 30 मंत्रालयिक कार्मिकों के अलावा 17 एक्सईएन, 59 एईएन और 5 एओ को भी बदला गया है। इनमें जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर और भरतपुर को छोड़ा गया है, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों के चलते इन जिलों में अभी तबादले नहीं किए गए है।