
जयपुर डिस्कॉम एमडी निरीक्षण करने पहुंचे तो खाली मिली अफसरों की कुर्सी
जयपुर। जयपुर डिस्कॉम के अफसर और कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। पुराना पावर हाउस, राम मंदिर स्थित जयपुर डिस्कॉम के विभिन्न कार्यालयों का गुरुवार सुबह जयपुर डिस्कॉम एमडी आरएन कुमावत ने निरीक्षण किया तो सच्चाई सामने आ गई।
जयपुर डिस्कॉम एमडी आरएन कुमावत सुबह 10 बजे निरीक्षण करने पहुंचे तो कार्यालय सूने मिले। कमरों में लाइट जली मिली। कुर्सीयां खाली नजर आई। 75 फीसदी से अधिक अफसर और कर्मचारी गायब मिले। एमडी ने करीब एक घंटे तक अफसरों और कर्मचारियों के कमरों में जाकर देखा। कार्मिक अनुपस्थित मिलने पर उन्होंने हाजिरी रजिस्टर को चैक किया। सिर्फ 20 फीसदी ही कर्मचारी और अधिकारियों की उपस्थिति मिली। एमडी ने अन्य की अनुपस्थिति दर्ज कर दी।
अब होगी कार्रवाई
जयपुर डिस्कॉम में 80 फीसदी से अधिक अधिकारी और कर्मचारी पुराना पावर हाउस, राम मंदिर स्थित कार्यालय में बैठते हैं। डिस्कॉम एमडी आरएन कुमावत सुबह यहां निरीक्षण करने पहुंचे तो अफसरों की कुर्सियां खाली मिली। अधिकतर कर्मचारी अनुपस्थित मिले। एमडी आरएन कुमावत का कहना है कि सुबह 11 बजे तक 75 फीसदी से अधिक अफसर और कर्मचारी अनुपस्थित मिले। ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों की रजिस्टर में अनुपस्थिति लगा दी है। अब इनके खिलाफ विभागीय नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
01 Jun 2023 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
