6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर की दिव्यकृति सिंह ने राजस्थान का नाम विश्व में किया रोशन, जानें कैसे

Rajasthan News : जयपुर की दिव्यकृति सिंह ने राजस्थान का नाम विश्व में रोशन किया। सऊदी अरब के रियाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ड्रेसाज प्रतियोगिता (CDI) में शानदार प्रदर्शन कर दोहरा खिताब जीता।

2 min read
Google source verification
Jaipur Divyakriti Singh made Rajasthan Proud at World Level International Dressage Tournament Won 2 Medals

Rajasthan News : जयपुर की दिव्यकृति सिंह ने राजस्थान का नाम विश्व में रोशन किया। दिव्यकृति सिंह ने सऊदी अरब के रियाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ड्रेसाज प्रतियोगिता (सीडीआई) में शानदार प्रदर्शन कर दोहरा खिताब जीता। दिव्यकृति सिंह एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और अर्जुन अवॉर्डी हैं। इस प्रतियोगिता में दिव्यकृति सिंह ने सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते।

दिव्यकृति ने जीते 2 पदक

ड्रेसाज में दो प्रमुख प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं थी, प्रिक्स सेंट जॉर्ज और इंटर 1 फ्रीस्टाइल टू म्यूजिक। दिव्यकृति ने इंटर 1 फ्रीस्टाइल टू म्यूजिक इवेंट में व्यक्तिगत रूप से सिल्वर पदक जीता, जिसमें उन्होंने पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले एक यूरोपीय राइडर को हराया। इसके बाद, उन्होंने प्रिक्स सेंट जॉर्ज टेस्ट में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। गौरतलब है कि दिव्यकृति ने दोनों प्रतियोगिताओं में करियर के सर्वश्रेष्ठ स्कोर हासिल किए। उन्होंने फ्री स्टाइल में 71 अंक और प्रिक्स सेंट जॉर्ज में 69.8 अंक प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें :Weather Update : राजस्थान में कड़ाके की ठंड शुरू! 9-10-11 दिसम्बर को कोल्ड वेव का IMD अलर्ट

प्रतियोगिता का आयोजन करता है FEI

रियाद में आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल एक्वेस्ट्रियन (एफईआई) ने किया था। इसमें विश्वभर के शीर्ष 21 राइडरों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता सऊदी अरब के सम्राट, हिज रॉयल हाईनेस किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के संरक्षण में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में पुरस्कारों का वितरण सऊदी अरब के रॉयल फैमिली के सदस्य एचएच प्रिंस अब्दुल्ला बिन फहद बिन अब्दुल्ला अल सऊद द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें :Winter Holidays : राजस्थान में शीतकालीन अवकाश अभी तय नहीं, असमंजस में शिक्षक व छात्र

दिव्यकृति ने कहा, मैं काफी प्रसन्न और उत्साहित

इस मौके पर दिव्यकृति ने कहा, ‘मैं न केवल रियाद में अंतरराष्ट्रीय ड्रेसाज प्रतियोगिता में अपने देश के लिए 2 पदक जीतकर, बल्कि अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर हासिल करके भी काफी प्रसन्न और उत्साहित हूं। इस जीत की सफलता का श्रेय मेरे घोड़े, एड्रेनालिन फिरफोड को भी जाता है। अब मैं एशियाई खेलों, वर्ल्ड एक्वेस्ट्रियन गेम्स और ओलिंपिक्स की तैयारी में अपना ध्यान केंद्रित कर रही हूं।

यह भी पढ़ें :RGHS योजना की गाइडलाइन में बड़ा बदलाव, नया सिस्टम लागू