जयपुर। गुलाबीनगर जयपुर का स्थापना दिवस 18 नवंबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर ग्रेटर नगर निगम जयपुर की ओर से सात दिन तक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। निगम प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है ताकि हर कार्यक्रम अपनी छाप छोड़ सके। कार्यक्रम की शुरुआत गंगापोल दरवाजे पर विराजमान गणेशजी की पूजा अर्चना के साथ होगी। दोनों नगर निगम की महापौर यहां गणेश पूजन करेंगी। इसके बाद मोती डूंगरी गणेश मन्दिर में पूजा-अर्चना की जाएगी और गोविंददेवजी मंदिर में प्रभु वंदन के साथ कत्थक की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा मानसरोवर के सिटी पार्क में भी ग्रेटर नगर निगम एक बड़ा कार्यक्रम करने की योजना बना रहा है। हालांकि आवासन मंडल से अनुमति मिलने के बाद ही यहां कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसे लेकर निगम प्रशासन की एक बैठक भी हो चुकी है।
स्थानीय कलाकारों को मिलेगी तवज्जो
स्थापना दिवस पर जितने भी कार्यक्रम होंगे, उसमें स्थानीय कलाकारों को तवज्जो दी जाएगी। निगम का मानना है कि कोविड की वजह से स्थानीय कलाकारों के आर्थिक हालात खराब हो चुके हैं, इसलिए इन कार्यक्रमों के जरिए उन्हें आर्थिक सहायता पहुंचाई जाएगी। कार्यक्रम से छात्राओं को भी जोड़ने का कार्यक्रम है। पूर्व की भांति रविंद्र मंच पर मयूरी कार्यक्रम की भी रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसके पीछे भी यही मकसद है कि लोगों को समारोह से जोड़ा जा सके।
——————————————————————————————————————
जयपुर स्थापना दिवस को खास बनाने की तैयारी की जा रही है। हम चाहते हैं कि स्थानीय कलाकारों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो, इस हिसाब से कार्यक्रम तय किए जाएंगे।
दुर्गेश नंदिनी, चेयरमैन, सांस्कृतिक समिति, ग्रेटर नगर निगम