
जयपुर फुट के अविष्कारक मास्टर रामचंद्र नहीं रहे, लाखों लोगों को दिया नया जीवन
जयपुर। दुनिया में कृत्रिम पैर निर्माण (जयपुर-फुट) की परिकल्पना को साकार कर जयपुर को अलग पहचान दिलाने वाले मास्टर रामचन्द्र शर्मा (94 ) का सोमवार को जयपुर में निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार थे।
जयपुर-फुट की दुर्लभ खोज ने विश्व में लाखों पैर गवां चुके व्यक्तियों को नया जीवन दिया। वे कान, नाक, अंगुली आदि कुछ और कृत्रिम अंग बनाने में नवीन खोज करते रहे। शर्मा को उनके अविष्कार के लिए कई बार सम्मानित किया।
सेवानिवृत्ति के बाद भी वे समाज सेवा में लगे रहे और अंतिम समय तक भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर के माध्यम से कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण के माध्यम से जनसेवा करते रहे।
Published on:
30 May 2018 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
