
राजधानी जयपुर में शुक्रवार को मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिले। टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, सीकर रोड रोड, राजापार्क, अजमेर रोड, सोडाला में तेज धूप से लोग परेशान नजर आए। वहीं, मालवीय नगर, सांगानेर, जगतपुरा में सुबह एक से डेढ़ घंटे तक तेज बारिश हुई। सड़क पर जगह-जगह जलभराव होने से सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों को आवाजाही में दिक्कत हुई।
मालवीय नगर स्थित नंदपुरी अंडरपास में पानी भरने से वाहन चालकों को तीन से चार किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ा। शाम तक जलभराव रहा। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक जयपुर में दो इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। जयपुर का तापमान 32.6 डिग्री दर्ज किया गया। शाम को जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, सीकर रोड सहित कई जगहों पर बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक जयपुर में आगामी पांच-छह दिन तक मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के उतरी भागों व आस-पास के झारखंड के ऊपर अवस्थित है। एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र महाराष्ट्र तट पर लगने वाले अरब सागर की खाड़ी में अवस्थित है। मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर व सीकर से होकर गुजर रही है।
पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 5-6 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। कोटा, उदयपुर संभाग में 25-26 अगस्त को कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश व जोधपुर संभाग में 23-26 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
मौसम केंद्र के मुताबिक जयपुर में 56.9, चित्तौड़गढ़ में 24, डबोक में 27.6, धौलपुर में 36.5, बारां में 31, सांगरिया में 33, सिरोही में 69.5, माउंटआबू में 60.6, झाड़ोल में 66, देवास में 55, उदयपुर शहर में 43 अजमेर में 10.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। जैसलमेर शहर में तेज बारिश दर्ज की गई। बूंदी में आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई।
क्षेत्र के कालदां, भीमलत व बांका-भोपातपुरा के पहाड़ी व जंगलों में दोपहर बाद तेज बारिश से भीमलत झरना व नदी नाले उफान पर रहे। धौलपुर में झमाझम बारिश से कई कॉलोनियों में पहले से भरे पानी से हालात और बिगड़ गई। कोर्ट परिसर और तहसील कार्यालय में पानी घुस गया। उदयपुर में भी मेघ जमकर बरसे। दोपहर में शहर सहित जिले में कई जगहों पर करीब दो घंटे बारिश हुई। डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।
Published on:
24 Aug 2024 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
