11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर: गरुड़वासी में दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी बहे, 1 की मौत, दूसरे को बचाया गया

जयपुर जिले के कोटखावदा एरिया में ढूंढ नदी की रपट पर पानी के तेज बहाव में पति-पत्नी बह गए थे। पति को तो लोगों ने बचा लिया, लेकिन पत्नी की मौत हो गई। शुक्रवार को 20 घंटे बाद शव मिला।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Aug 23, 2025

Jaipur Husband and wife were swept

पत्नी की मौत, पति को बचाया (फोटो- पत्रिका)

जयपुर/कोटखावदा: गरुड़वासी में ढूंढ नदी की रपट से गुरुवार शाम पानी के तेज बहाव में बही महिला का शव 20 घंटे बाद शुक्रवार को बरामद किया गया। ग्राम त्रिलोकीनाथपुरा निवासी हीरालाल बैरवा पत्नी मंजू बैरवा (32) के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। शाम 7 बजे गरुड़वासी ढूंढ नदी की रपट पार करते समय दोनों बह गए।


मौके पर मौजूद लोगों ने हीरालाल को बचा लिया, लेकिन मंजू तेज बहाव में बह गई। सूचना पर एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें रात भर रेस्क्यू में जुटी रहीं, लेकिन रोशनी की व्यवस्था नहीं होने से दि€क्कत आई। सुबह फिर सर्च अभियान शुरू हुआ। लगभग 5 किमी क्षेत्र में तलाश के बाद शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे रपट से 600 मीटर दूर पेड़ों में फंसा शव बरामद हुआ।


पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपा


पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। मृतका के दो छोटे बेटे हैं। इधर, शुक्रवार दोपहर तक शव नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने बारिश में भीगते हुए नारेबाजी कर रोष जताया। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाइश कर शांत कराया। मृतका के भाई कमलेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है।