8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur: जामडोली के युवक ने कानोता बांध में कूदकर की आत्महत्या, पारिवारिक कलह से तंग आकर उठाया आत्मघाती कदम

राजधानी जयपुर के जामडोली क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां जामडोली निवासी एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते कानोता बांध में कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक किसी पारिवारिक झगड़े से परेशान था।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Aug 03, 2025

Jaipur News

युवक का शव बाहर निकाला (फोटो- पत्रिका)

Jaipur News: जयपुर के जामडोली क्षेत्र से रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक युवक ने पारिवारिक कलह से तंग आकर आत्मघाती कदम उठा लिया। जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय त्रिलोक नामक युवक ने कानोता बांध में कूदकर जान दे दी। वह जामडोली क्षेत्र का निवासी था और काफी समय से पारिवारिक तनाव से जूझ रहा था।


पुलिस के अनुसार, त्रिलोक शनिवार देर शाम अपनी मोटरसाइकिल से घर से निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह कानोता बांध पहुंचा, बाइक को किनारे खड़ा किया और पानी में छलांग लगा दी। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जामडोली थाना प्रभारी सतीश भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे


शव को बाहर निकाला


पुलिस ने सिविल डिफेंस की गोताखोर टीम को बुलाया, जिन्होंने सर्च ऑपरेशन चलाकर युवक के शव को बांध से बाहर निकाला। बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया।


फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। मृतक के परिजनों को सूचित कर लिया गया है और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं, ताकि आत्महत्या के पीछे की पूरी वजह स्पष्ट हो सके।

पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहनता से जांच कर रही है। यह घटना क्षेत्र में शोक और संवेदना का माहौल छोड़ गई है। स्थानीय लोगों ने त्रिलोक के असामयिक निधन पर दुख जताया और परिवार को ढांढस बंधाया।