
सांगानेर में मुख्य सड़क पर 4 मंजिला इमारत को जेडीए ने किया सील
जयपुर। जेडीए ने मंगलवार को सुबह सांगानेर में मालपुरा गेट के पास भैरव कॉलोनी में मुख्य सड़क पर निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत को सील कर दिया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि ज़ोन 8 क्षेत्राधिकार में गैर अनुमोदित आवासीय योजना भैरव कॉलोनी में 40 वर्ग गज पर जेडीए की बिना स्वीकृति के जीरों सेटबेक्स पर बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर बेसमेंट सहित 3 मंजिला इमारत का निर्माण कर लिया। इसके ऊपर चौथी मंजिल बनाने के लिए पीलर निकाल कर निर्माण किया जा रहा था। इस पर जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने इमारत को सील कर दिया।
ईटों की दीवार चुनावा कर सीलिंग की
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि इस अवैध व्यावसायिक बिल्डिंग के निर्माण की जानकारी मिलने पर पिछले साल अक्टूबर में जेडीए एक्ट की धारा 32,33 के नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के लिए पाबंद किया गया था, लेकिन निर्माणाधीन अवैध बिल्डिंग को व्यावसायिक गतिविधियों के चालू होने की प्रबल संभावनाओं को देखते हुए ज़ोन की इंजीनियरिंग टीम की सहायता से प्रवेश द्वारों को ईटों की दीवार चुनावा कर सीलिंग की कार्रवाई की गई।
Published on:
13 Jun 2023 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
