1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur News: राजधानी जयपुर में अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई, अगले 3 दिन में यहां चलेगा बुलडोजर!

राजधानी जयपुर में हैरिटेज नगर निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने सभी जोन उपायुक्तों को तीन दिन में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

less than 1 minute read
Google source verification

राजधानी जयपुर में हैरिटेज नगर निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को जोन उपायुक्तों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी जोन उपायुक्तों को तीन दिन में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने पहले चरण में परकोटा क्षेत्र में कार्रवाई करने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि तीन दिन बाद फिर बैठक होगी, उसमें जयपुर के सभी जोन उपायुक्त सूची लेकर आएंगे कि कितने अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की और कितने चिन्हित किए।

यह भी पढ़ें : ‘RPSC का पुनर्गठन किया जाए’ पायलट ने आयोग को लेकर उठाए सवाल, बेनीवाल भी बोले

यह भी पढ़ें : राजस्थान का बदल गया नक्शा! इन 12 जिलों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने आदेश किए जारी

जर्जर भवनों पर करें कार्रवाई

बैठक में आयुक्त ने कहा कि परकोटा क्षेत्र में कई जर्जर मकान हैं। इनको पूर्व में नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं। बरसात में हादसे भी हुए हैं। ऐसी स्थिति में जर्जर मकानों पर कार्रवाई शुरू की जाए। दो दिन में मकानों को चिन्हित करें और उसके बाद निगम अपने संसाधनों से इन मकानों को ढहाएगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में इन महिलाओं को सितंबर से मिलेंगे 10 हजार रुपए, डिप्टी CM ने की घोषणा