
कांग्रेस ने जयपुर से उतारा चौंकाने वाला नाम, जानें कौन हैं सुनील शर्मा?
[typography_font:14pt]शर्मा के सामने भाजपा से कौन? सस्पेंस
[typography_font:14pt]अब जब कांग्रेस ने जयपुर लोकसभा सीट से सुनील शर्मा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है, ऐसे में अब सभी की नज़रें इसी सीट पर भाजपा प्रत्याशी के नाम पर टिकी हुईं हैं। कुल 25 सीटों में से भाजपा की अब तक घोषित 15 सीटों में जयपुर शहर का उम्मीदवार का नाम शामिल नहीं रहा। ऐसे में इस सीट पर सस्पेंस बना हुआ है।
[typography_font:14pt]दर्जन भर से ज़्यादा दावेदार!
[typography_font:14pt]भाजपा में जयपुर सीट से टिकट पाने वालों की दौड़ में दर्जन भर से ज़्यादा दावेदार बताये जा रहे हैं। इस चाह में ये दावेदार जयपुर से लेकर दिल्ली तक के बीच वरिष्ठ नेताओं और पार्टी दफ़्तरों के चक्कर लगाकर लॉबिंग में अपना पूरा दम-ख़म लगा रहे हैं और अपनी तरफ़ से कोई कौर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में तीन बार लोकसभा चुनाव जीत चुके ये 'फिल्म डायरेक्टर', एक बार तो भैरोंसिंह शेखावत तक को दे डाली शिकस्त
[typography_font:14pt]क्या ब्राह्मण चेहरे पर लगेगा दांव?
[typography_font:14pt]कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा की घोषणा के बाद जयपुर सीट से भाजपा के भी किसी ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। ऐसे में इस सीट पर टिकट का दावा जता रहे प्रदेश भाजपा के ब्राह्मण नेताओं की उम्मीदें परवान पर हैं।
[typography_font:14pt]ये भी हैं टिकट दौड़ में--
[typography_font:14pt;" >जयपुर सीट से टिकट दौड़ में जयपुर शहर भाजपा के वर्तमान अध्यक्ष राघव शर्मा, पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र भार्गव, नेता सुनील कोठारी सहित कई अन्य नाम भी चर्चा में हैं। इनमें कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए पंडित सुरेश मिश्रा और ज्योति खंडेलवाल का नाम प्रमुखता से चर्चा में है।
Published on:
22 Mar 2024 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
