9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के माणक चौक में फिल्मी स्टाइल में सेंधमारी, बदमाश ले उड़े डेढ़ करोड़ के गहने

Jaipur News: उन्होंने बताया कि कारखाने में बने कार्यालय में तैयार सोने के जेवर, डायमंड सेट और कीमती डिब्बों में रखा माल रखा था, जो चोरी हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

CCTV Footage, Photo - Patrika

Jaipur Crime News: राजधानी जयपुर के माणक चौक थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक ज्वैलरी कारखाने में फिल्मी अंदाज़ में सेंधमारी हुई। नकाबपोश चोरों ने एक फैक्ट्री से महज 6 मिनट में करीब डेढ़ करोड़ रुपये के सोने-हीरे के आभूषण चुरा लिए। घटना चौड़ा रास्ता इलाके की है, जहां चोर रस्सी के सहारे पास की बिल्डिंग से नीचे उतरकर चौथी मंजिल पर स्थित कारखाने में घुसे।

पुलिस के अनुसार पीड़ित अंकित खंडेलवाल निवासी पृथ्वीराज रोड, अशोक नगर ने रिपोर्ट दी है। उनका कारखाना सीताराम रत्नकोष भवन, नानाजी की गली, चौड़ा रास्ता में स्थित है। उन्होंने बताया कि कारखाने में बने कार्यालय में तैयार सोने के जेवर, डायमंड सेट और कीमती डिब्बों में रखा माल रखा था, जो चोरी हो गया है।

यह भी पढ़ें: जयपुर के 5 Star Hotel में कपल का प्राइवेट वीडियो लीक, बाहर खड़े होकर वीडियो बनाते रहे लोग, रोड जाम

बदमाशों ने खिड़की का शीशा तोड़कर फैक्ट्री में प्रवेश किया और महज कुछ मिनटों में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया है कि दो नकाबपोश युवक एक बाइक पर आए थे। उनमें से एक रस्सी के सहारे ऊपर चढ़ा और अंदर घुसकर दराजें खोल लीं।

पुलिस का कहना है कि चोरों ने काफी प्रोफेशनल अंदाज़ में प्लानिंग के साथ वारदात की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि करीब 1200 ग्राम सोना व अन्य बहुमूल्य गहने चोरी हुए हैं। मौके से जुटाए गए फिंगरप्रिंट और CCTV फुटेज के आधार पर जांच तेज़ कर दी गई है। फिलहाल आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। पुलिस को शक है कि इस चोरी में किसी जानकार की भूमिका हो सकती है।