31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताव खा रही लौकी, टमाटर हुआ लाल, जयपुर में मंडियों से बाहर सब्जियों दोगुने दाम

Jaipur Mandi Bhav : मुहाना फल-सŽब्जी मंडी में बुधवार को आज सब्जियों के दामों में तेजी देखी

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Deepshikha

Oct 10, 2019

जयपुर. सब्जियों के दामों में गिरावट की जगह तेजी आ रही है। मुहाना फल-सŽब्जी मंडी में बुधवार को आज सब्जियों के दामों में तेजी देखी जा रही है। जयपुर फल-सब्जी थोक विक्रेता संघ के उपाध्यक्ष इमरान कुरैशी ने बताया, मुहाना मंडी में आज सब्जियों के दामों ( Jaipur Mandi Bhav) में 4 से 5 रुपएकी तेजी है।

वहीं जयपुर में मंडियों से बाहर सब्जियों के दो गुना अधिक तक दाम वसूले जा रहे हैं। कॉलोनियों में सब्जी बेचने वाले लोगों से दो गुना से अधिक तक दाम वसूल रहे हैं। ऐसे में शहरवासी सब्जियों से दूरी बना, दालों से ही काम चला रहे हैं।

जो लॉकी थोक में 18 से 18 रुपए किलो तक है, वहीं लौकी लोगों को बाजार में 30 से 45 रुपए तक मिल रही है, वहीं टमाटर के भाव भी पचास रुपए किलो हैं। वहीं थोक में 50 से 55 रुपए प्रति किलो में मिलने वाली अदरक 120 रुपए से ज्याद के भाव में मिल रही है।

-आज के थोक भाव :

आलू 8-10

लौकी 15-18
पत्ता गोभी 24-26
मिर्ची 20-25
फूलगोभी 40-45
टमाटर देसी 26-30
टमाटर हाइब्रिड 37-38
अदरक 50-52
नींबू 35-40
करेला 35-40
ग्वार फली 50-52
बैंगन 18-22
खीरा चाइनीज 26-28
खीरा देसी 12-14
टिंडा 50-55
परवल 30-55
भिंडी 20-22
अरबी 28
शिमला मिर्च 42-45
कद्दू 10-12

( भाव प्रतिकिलो रुपए में )

त्योहारी सीजन के चलते बढ़ सतके हैं भाव

मुहाना मंडी व्यापारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन के चलते सब्जियों के भावो में और अधिक बढ़ोतरी हो सकती है। सब्जियों के बढ़ते भावों ने लोगों के रसोई का बजट बिगाड दिया।

मंडियों से बाहर सब्जियों के दो गुने से ज्यादा भाव हैं। लेकिन रोज रोज मंडी नहीं जा सकते इसलिए कॉलोनी में ठेले वाले से सब्जी खरीदना मजबूरी है।

वीना शर्मा, वसुंधरा कॉलोनी

सब्जियों के भाव इस बार आसमान छू रहे हैं, सर्दी आने को हैं, लेकिन भाव घटने के बजाय बढ़ रहे हैं। टमाटर प्याज ही नहीं की लौकी तोरई जैसी सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं।

दिप्ती माथुर, बापू नगर