23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Holi 2025: जयपुर में मोदी की धूम, वीडियो में देखें बाजारों में बिक रही खास पिचकारियां

Jaipur market: बाजारों में कई तरह की पिचकारियां और रंगों के साथ में अलग-अलग तरह के फेस मास्क भी आ गए हैं। होली से पहले ही खरीदारी परवान पर होने से कारोबारी खुश हैं।

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Mar 11, 2025

जयपुर। होली का त्योहार नजदीक आते ही जयपुर के बाजार रंगों से सराबोर हो उठे हैं। बाजारों में होलिका दहन की पूजन सामग्री से लेकर होली के रंगों की बिक्री परवान पर है। कोई रंग-गुलाल-पिचकारी खरीदने में मशगुल हैं तो कोई पूजन सामग्री और घर का सामान। चारदीवारी के बाजार रंग गुलाल और पिचकारियों से सजे हैं। वहीं बाहरी कॉलोनियों में भी इससे अछूते नहीं है। बाजारों में कई तरह की पिचकारियां और रंगों के साथ में अलग-अलग तरह के फेस मास्क भी आ गए हैं। शहर के परकोटा के अलावा राजापार्क, मालवीय नगर, जगतपुरा, मानसरोवर के बाजारों में होली की खरीदारी को लेकर काफी भीड़ देखने को मिल रही है। बाजारों में प्रेशर वाली पिचकारी 100 से 2500 रुपए में उपलब्ध है। टैंक वाली पिचकारी 150 रुपए से शुरू है। वहीं सस्ती पिचकारी की कीमत 20 रुपए से शुरू होती है। बच्चे मोदी, स्पाइडर मैन, छोटा भीम करेक्टर से जुड़ी पिचकारियों को खूब पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: HOLI 2025: होली पर इस साल भद्रा का साया, जानें कब होगा होलिका दहनhttps://www.patrika.com/jaipur-news/holi-2025-this-year-bhadra-will-cast-a-shadow-on-holi-know-when-holika-dahan-will-happen-19436128