
aakriti anand
जयपुर। मिस जयपुर से शुरू हुआ मॉडलिंग का सफर इस तरह आगे बढ़ेगा, मैंने सोचा भी नहीं था। आज मैं रियलिटी शो 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल' के टॉप-8 में जगह बनाने पर बहुत खुश हूं। अब यहां से मेरी जर्नी बहुत खास होने वाली है। यह कहना है, जयपुर की मॉडल आकृति आनन्द का। शो में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर वे काफी कॉन्फिडेंट हैं। वह कहती हैं, 'शो पर मिलने वाला हर टास्क मुझे कुछ सिखा कर जाता है। मैं शो में वो सब कर रही हूं, जो मैंने पहले कभी नहीं किया। शो ने खास पहचान दिलाई।' मानसरोवर निवासी आकृति 15 साल की उम्र से मॉडलिंग से जुड़ी हैं और कई नेशनल-इंटरनेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं।
खुद पर विश्वास जरूरी
आकृति कहती हैं, 'कि सी भी क्षेत्र में आगे जाने के लिए खुद पर विश्वास जरूरी है। मेरे पैरेंट्स ने मुझ पर विश्वास जताया, तभी मैं खुद पर विश्वास करने लगी हूं। आज मैं अपने काम को लेकर कॉन्फिडेंट रहती हूं। मेरा मानना है कि गल्र्स मॉडलिंग को मजाक में नहीं ले सकती। यहां पर पूरा डेडिकेशन चाहिए।'
A post shared by Aakriti Anand Singh (@aakritianandofficial) on
Let loose. 📷: @mithilesh178 . . #INTM3 #aakritianand #aakriti #mtv #modellife #model #mumbai
A post shared by Aakriti Anand Singh (@aakritianandofficial) on
पढ़ाई ना छोड़ें
आकृति मानती हैं कि अक्सर गल्र्स मॉडलिंग में कॅरियर बनाने के चक्कर में अपनी पढ़ाई छोड़ देती हैं। यह उनकी सबसे बड़ी गलती होती है। यदि मॉडलिंग करनी है, तो पढ़ाई के साथ-साथ जारी रखें, ताकि खुद पर विश्वास विकसित हो सके। वह कहती हैं, 'इस शो के बाद मैं दूसरे नामी शोज से जुडऩा चाहूंगी, ताकि बहुत कुछ सीखने को मिले।
A post shared by Aakriti Anand Singh (@aakritianandofficial) on
Published on:
18 Nov 2017 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
