26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर सांसद रामचरण बोहरा को जान से मारने की धमकी, साजिशकर्ता ने ईमेल में लिखी ये बड़ी बात

जयपुर सांसद रामचरण बोहरा को आए धमकी भरे मेल में लिखा हुआ था कि हम आपको जान से मार देंगे। दिल्ली अभी बहुत दूर है। रास्ते में जहां मिलोगे, तुम्हें वहीं जान से मार देंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। राजस्थान में चुनावी सरगर्मी के बीच जयपुर सांसद रामचरण बोहरा को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। साजिशकर्ता ने जयपुर सांसद को ऑफिशियल ईमेल पर धमकीभरा संदेश भेजा है। सांसद के निजी सहायक ने इस मामले में जवाहर सर्किल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

सांसद रामचरण बोहरा के निजी सहायक अरुण शर्मा की ओर से जवाहर सर्किल थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक 2 अप्रैल की सुबह करीब 10 बजे वह ऑफिस में काम कर रहा था। इस दौरान सांसद रामचरण बोहरा की ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर सभी मेल चेक कर रहे थे। जिसमें सुबह करीब 4:30 बजे अरविंद कुशवाह नाम की आईडी से आई एक मेल को देखकर चौंक गए।

यह भी पढ़ें : भाभी के भाई को पाने की चाह…मोबाइल टावर पर चढ़ी यूपी से कैला देवी दर्शन को आई युवती

जानिए-धमकी भरे मेल में क्या लिखा

जयपुर सांसद रामचरण बोहरा को आए धमकी भरे मेल में लिखा हुआ था कि हम आपको जान से मार देंगे। दिल्ली अभी बहुत दूर है। रास्ते में जहां मिलोगे, तुम्हें वहीं जान से मार देंगे। धमकी भरे मेल के बारे में तुरंत सांसद रामचरण बोहरा को अवगत कराया। इसके बाद बुधवार को इस मामले में जवाहर सर्किल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में आज थमेगा पहले चरण का प्रचार, दूसरे चरण में बड़े नेताओं के दौरे तय