
राजधानी के पॉश इलाकों में शुमार मालवीय नगर सेक्टर-11 में एक सार्वजनिक पार्क अब धीरे-धीरे अतिक्रमण का शिकार होता जा रहा है।

बच्चों के खेलने और बुजुर्गों की सैर के लिए बना यह पार्क आजकल गाड़ियों की अनधिकृत पार्किंग, निजी रास्तों और खुले कब्जों का गवाह बनता जा रहा है।

हैरानी की बात यह है कि एक पड़ोसी ने तो पार्क के अंदर से अपने घर के लिए लोहे की सीढ़ी तक बना ली है। मतलब साफ है कि अब पार्क सिर्फ पब्लिक नहीं, प्राइवेट एंट्री वाला स्पेस बनता जा रहा है।

पार्क में हरियाली गायब हो रही है। आवारा श्वानों ने डेरा जमा रखा है। ऐसे में बच्चे पार्क में आने से भी कतराते हैं।

पार्क की सुरक्षा रामभरोसे है। पार्क में लगा ताला शोपीस बनकर रह गया है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम से सख्त कार्रवाई की मांग की हैं।