9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Trend : जयपुर में बढ़ा कम कीमत में अनलिमिटेड फूड का ट्रेंड, स्टूडेंट्स की हुई बल्ले-बल्ले

Jaipur New Trend : जयपुर में एक नया ट्रेंड शुरू हुआ। जयपुर में कम कीमत में अनलिमिटेड फूड का ट्रेंड अचानक बढ़ गया है। इस नए ट्रेंड से जहां स्टूडेंट्स की बल्ले-बल्ले हो गई है अन्य लोगों के लिए भी यह कम कीमत में अच्छा भोजन खाने का नया विकल्प बना गया है।

2 min read
Google source verification
Jaipur New Trend Low Prices Unlimited Food is Increasing Students Happy

New Trend : जयपुर में बढ़ा कम कीमत में अनलिमिटेड फूड का ट्रेंड, स्टूडेंट्स की हुई बल्ले-बल्ले

Jaipur New Trend : जयपुर एजुकेशन हब है। वहीं, स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए शहर के रेस्टोरेंट किफायती दामों में बेहतर विकल्प दे रहे हैं। इन दिनों सबसे अधिक चलन कम दाम में अनलिमिटेड फूड ऑप्शन देने का चल रहा है। राजधानी में कई ऐसे रेस्टोरेंट खुल गए है, जो कम दाम में अनलिमिटेड भोजन परोसते है। खास बात यह है कि इन रेस्टोरेंट में सिर्फ पिज्जा और पास्ता जैसे व्यंजनों का ही विकल्प नहीं है, बल्कि राजस्थानी और नार्थ इंडियन व्यंजनों के भी कई ऑप्शन भी शामिल है। शहर के फूड जॉइंट्स मालवीय नगर, वैशाली नगर, प्रताप नगर, सी-स्कीम में अनलिमिटेड फूड रेस्टोरेंट के कई आउटलेट खुल रहे हैं, जिनमें अनलिमिटेड बुफे सिस्टम की सुविधा दी जा रही है। बुफे में अलग-अलग वैरायटी के स्टार्टर्स सर्व किए जाते हैं। स्टार्टर्स के बाद मेन कोर्स और डेजर्ट सर्व होता है।

कई रेस्टोरेंट में 150 से 250 रुपए में मिल रहा खाना

गुरुनानकपुरा निवासी फूड एक्सप्लोरर ऋषभ ने बताया कि शहर में कई रेस्टोरेंट ऐसे है, जिसमें 150 रुपए से लेकर 250 रुपए के बीच में अनलिमिटेड खाना मिलता है। थाली में विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसे जाते हैं, जिसमें सलाद, सूप, मुख्य व्यंजन, डेजर्ट सर्व होता है। अनलिमिटेड फूड रेस्टोरेंट में फास्ट फूड को प्राथमिकता देने वाले युवा पेय पदार्थ, पिज्जा की 3 से 4 वैरायटी, 2 से 3 प्रकार के पास्ता सहित अलग-अलग वैरायटी के सलाद और डेसर्ट में ब्राउनी व आइसक्रीम का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं, जो लोग थाली को प्राथमिकता देते हैं, उनके लिए अनलिमिटेड राजस्थानी थाली एक बहुत अच्छा विकल्प है।

यह भी पढ़ें -

Rajasthan News: राजस्थान के सभी गांवों के लोगों के लिए खुशखबरी, सरकार ने पटवारियों को लेकर जारी किया ये आदेश

मिला अच्छा रिस्पांस, ग्रोथ में आई 30 फीसद की उछाल

जयपुर शहर के एक कैफे के ऑनर नमन शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने कैफे में एक सप्ताह तक अनलिमिटेड राजस्थानी थाली ऑफर रखा। उसमें काफी अच्छा रिस्पांस मिला। ग्रोथ में भी 30 फीसदी तक उछाल आया। इस सफलता के बाद वे कई अनलिमिटेड फूड ऑप्शंस ऑफर्स शुरू करने वाले हैं, जिसमें स्टार्टर्स से लेकर मेन कोर्स तक कई खाद्य पदार्थ अनलिमिटेड मिलेंगे। उन्होंने बताया कि शहर के कई रेस्टोरेंट में राजस्थानी थाली के अलावा नार्थ इंडियन थाली का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।

रेस्त्रां बन रहे पहली पसंद, वजह जानें

किफायती दाम - यूथ के बजट देखते हुए रखे दाम।
स्वादिष्ट भोजन - भोजन स्वादिष्ट और पौष्टिक।
अनंत विकल्प - खाने के कई विकल्प।
अच्छी जगह : दोस्तों के संग समय बिताने की शानदार जगह।

यह भी पढ़ें -

Good News : किसानों की बल्ले-बल्ले, अब खेतों की मेड़ से भी होगी एक लाख रुपए की कमाई