
world population day 2019
जयपुर। Census 2021 In Rajasthan: गृह मंत्रालय के राजस्थान में जयपुर स्थित जनगणना कार्य निदेशालय ने वर्ष 2021 में होने वाली जनगणना की प्रारम्भिक तैयारियां शुरू कर दी हैं।
जनगणना 2021 के पूर्व परीक्षण का कार्य
निदेशालय में उप निदेशक अविनाश शर्मा ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि जनगणना आयुक्त के निर्देशानुसार जैसलमर जिले के 20, उदयपुर की गिर्वा तहसील के 24 तथा जयपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 35 के 70 ब्लॉकों में जनगणना 2021 ( Census 2021 in India ) के पूर्व परीक्षण का कार्य शुरू हो गया है। यह परीक्षण चार अक्टूबर तक चलेगा।
परीक्षण कार्य में लिपिक, अध्यापक और पटवारी लगाए
उन्होंने बताया कि इस परीक्षण कार्य में लिपिक, अध्यापक, पटवारी एवं अन्य राजकीय कर्मचारियों की सेवाएं प्रगणक के रूप में ली जा रही हैं। उन्हें रोजाना सुबह-शाम तीन घंटे जनगणना के पूर्व परीक्षण का काम करना होगा। शर्मा ने बताया कि कुछ संस्था प्रमुखों द्वारा निदेशालय के परीक्षण कार्य में सहयोग नहीं करने के मामले निदेशालय के ध्यान में लाए गए हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया है कि जनगणना अधिनियम 1948 की धारा 11 के अनुसार किसी जनगणना अधिकारी द्वारा विधिपूर्वक लगाई गई ड्यूटी में लापरवाही बरतना, आदेश की अवहेलना करना, जनगणना ( Census of India ) कार्मिकों को ड्यूटी करने से रोकना जैसे सभी मामले दंडनीय अपराध की श्रेणी में आते हैं। दोषी पाए जाने पर 1000 रुपए तक का जुर्माना या तीन वर्ष तक का कारावास हो सकता है।
Published on:
29 Aug 2019 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
