scriptराजस्थान के 25 जिलों में निकाय चुनावों को लेकर आई बड़ी खबर | Jaipur Latest News: Local Body Election In Rajasthan 25 districts | Patrika News

राजस्थान के 25 जिलों में निकाय चुनावों को लेकर आई बड़ी खबर

locationजयपुरPublished: Aug 27, 2019 04:44:16 pm

Submitted by:

santosh

Local Body Election In Rajasthan: राजस्थान के 25 जिलों में कुल 52 नगर निकायों में नवम्बर माह में होने वाले आम चुनावों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम में संशोधन किया गया है।

election In rajasthan

जयपुर। Local Body Election In Rajasthan: राजस्थान के 25 जिलों में कुल 52 नगर निकायों में नवम्बर माह में होने वाले आम चुनावों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम में संशोधन किया गया है।

 

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, नगरपालिका की निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु 22 फरवरी को अंतिम रूप से प्रकाशित विधानसभा की निर्वाचक नामावली के डेटाबेस के स्थान पर लोकसभा आम चुनाव 2019 से पूर्व जारी पूरक-2 के साथ प्रकाशित विधानसभा निर्वाचक नामावली के डेटाबेस का उपयोग किया जाएगा।

 

आयोग द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन करने की तिथि सात सितम्बर 2019 के स्थान पर 14 सितम्बर 2019 निर्धारित की गई है। नए निर्देशों के अनुसार 14 एवं 15 सितम्बर को निर्वाचक नामावलियों का वार्डों तथा मतदान केन्द्रों पर पठन किया जाएगा।

 

आयोग ने दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने के लिए अंतिम तिथि 23 सितम्बर 2019 निर्धारित की गई है तथा इसके लिए 15, 21 तथा 22 सितम्बर 2019 को विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। दावों तथा आक्षेपों के निस्तारण की अंतिम तिथि 30 सितम्बर रखी गई है।

 

इसी प्रकार पूरक सूचियों की तैयारी के लिए समय बढ़ाकर 14 अक्टूबर तक निश्चित किया गया है। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 18 अक्टूबर 2019 को किया जाएगा।

 

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो