26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में साढ़े सात किलो वजनी नंदी की मूर्ति उखाड़ ले गया दानिश, पहले करता था ये काम, फिर देता था वारदात को अंजाम

Jaipur News: जयपुर में कचरा बीनने वाले ने मंदिर से नंदी की मूर्ति चोरी कर ली। आरोपी कचरा बीनने के बहाने रैकी करता था और फिर मौका पाते ही वारदात को अंजाम देता था।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jun 07, 2025

Chor

आरोपी गिरफ्तार (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

Jaipur Crime News: राजधानी जयपुर में संजय सर्कल थाना पुलिस ने मंदिर से नंदी की मूर्ति उखाड़कर चोरी करने के मामले में विद्याधर नगर निवासी दानिश (22) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चुराई हुई पीतल की साढ़े सात किलो वजनी मूर्ति बरामद कर ली है।


पुलिस ने बताया कि इस संबंध में शुक्रवार को माधो बिहारी का अहाता, स्टेशन रोड पर स्थित श्रीधर्मेश्वर मंदिर परिसर से नंदी की मूर्ति चोरी होने का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने महज दो घंटे में सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : जयपुर में 50 मोबाइल लूटने वाला हत्थे चढ़ा… महिलाओं को इस तरह बनाता था निशाना


ऐसे देता था वारदात को अंजाम


बता दें कि आरोपी कचरा बीनने के बहाने रैकी कर वारदात को अंजाम देता है। पुलिस ने दर्जनों सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ा। पूछताछ में उसने अन्य स्थानों पर भी चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।