3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में 50 मोबाइल लूटने वाला हत्थे चढ़ा… महिलाओं को इस ​तरह बनाता था निशाना

एसीपी (मालवीय नगर) आदित्य पूनिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भगवान सहाय सैनी उर्फ अजय मण्डावर दौसा का रहने वाला है।

less than 1 minute read
Google source verification
crime

Photo- Patrika

जयपुर. जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने मालवीय नगर पुलिया के पास से मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से छीने हुए 12 मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपी फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर मोबाइल स्नैचिंग की वारदात करता था। भागने के दौरान बाइक सहित फिसलने से आरोपी के हाथ-पैर में चोट आई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने मालवीय नगर, दुर्गापुरा, एयरपोर्ट, गोपालपुरा, मानसरोवर गुर्जर की थड़ी सहित अन्य जगहों पर 50 वारदात करनी कबूल की है।

बदलता रहता था ठिकाने

एसीपी (मालवीय नगर) आदित्य पूनिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भगवान सहाय सैनी उर्फ अजय मण्डावर दौसा का रहने वाला है। आरोपी शहर में रेपिडो बाइक चलाता है। वह बाइक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कॉलोनी व मकानों के सामने घूम रहीं महिलाओं और सुनसान जगहों पर राह चलते लोगों के महंगे मोबाइल छीन फरार हो जाता है। पुलिस से बचने के लिए वह लगातार अपने ठिकाने बदलता रहता था।

स्कूटी भी चुराई थी

2 जून को मालवीय नगर निवासी फारूख ने जवाहर सर्कल में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें बताया कि वह और उसका भाई इंजमाम जॉब पर गए थे। बहन रुखसार ने फोन कर बताया कि किराएदार भगवान सहाय स्कूटी चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद आरोपी भगवान सहाय को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में यहां गैंगस्टर्स सीखते हैं AK-47 चलाना… ‘राजू ठेहट-गोगामेड़ी’ को मारने की यहीं ली ट्रेनिंग; चौंकाने वाले खुलासे