
Jaiput Violence: जयपुर के रामगंज थाना क्षेत्र में देर रात एक विवाद ने उग्र रूप ले लिया, जब एक ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर के बाद दोनों पक्ष आमने.सामने आ गए। इस घटना में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगायाए जिसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया।
घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, जिससे स्थिति और भी बिगड़ गई। पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सक्रिय होना पड़ा। एक पक्ष को रामगंज चौपड़ पर और दूसरे को हीदा की मोरी पर रोक दिया गया। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की, जिसमें पुलिस लाइन से फोर्स बुलाया गया।
पुलिस के आला अधिकारियों ने दोनों पक्षों से समझाइश की और उन्हें शांत रहने की अपील की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस विवाद ने स्थानीय नागरिकों के बीच चिंता उत्पन्न कर दी है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है, लेकिन स्थानीय निवासी अब सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और शांति की उम्मीद कर रहे हैं। मौके पर एसटीएसफ को बुलाया गया। बताया जा रहा है कि देर रात तीन बजे तक पुलिस अधिकारी, कई थानों की पुलिस और डीसीपी मौके पर मौजूद रहे। दोनो पक्षों की ओर से शिकायत ली गई है। एक पक्ष मुस्लिम समाज और दूसरा पक्ष एससी - एसटी समाज से बताया जा रहा है।
Updated on:
05 Oct 2024 08:29 am
Published on:
05 Oct 2024 08:28 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
