28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur News: JDA का बड़ा एक्शन, एक साथ तहसीलदार समेत 7 कर्मचारी किए सस्पेंड; जानें क्यों?

जयपुर विकास प्राधिकरण ने बड़ा एक्शन लेते हुए तहसीलदार समेत सात कर्मचारियों को निलंबित किया है। जानें क्यों...

2 min read
Google source verification

राजधानी जयपुर में भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को जेडीए के जोन नम्बर 9 में कार्रवाई करते हुए तहसीलदार, जेईएल, पटवारी सहित सात लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इसमें महिला अधिकारी का पति भी शामिल था। एसीबी ने उनके पास से घूस के डेढ़ लाख रुपए भी जब्त किए।

एसीबी की कार्रवाई के बाद जेडीए प्रशासन ने शुक्रवार देर रात आदेश जारी कर जोन उपायुक्त गुलाब चंद सहित नायब तहसीलदार लक्ष्मीकांत गुप्ता, पटवारी श्री राम शर्मा, कनिष्ठ अभियंता खेमराज मीना, भू अभिलेख निरीक्षक रविकांत शर्मा और रुक्मणि कुमारी और पटवारी विमला मीना को निलंबित कर दिया है। सचिव हेमपुष्पा शर्मा ने आदेश जारी किए है।

भ्रष्ट्राचार में संलिप्त को बख्शा नहीं जाएगा- मेहरडा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने कहा की एसीबी के पास भ्रष्टाचार से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी और साक्ष्य मौजूद हैं, इन सूचनाओं के आधार पर हम भविष्य में कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भ्रष्ट्राचार में संलिप्त किसी भी स्तर के अधिकारी या कर्मचारी को एसीबी राजस्थान द्वारा बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें : Jaipur Heavy Rain: जयपुर में मेघ मेहरबान, जानें अगले 5-6 दिन कैसा रहेगा मौसम?

कार्रवाई के बाद जेडीए ने बदले जोन उपायुक्त

जेडीए ने देर रात उपायुक्तों के जोन भी बदल दिए। जोन नौ की जिम्मेदारी देवयानी को दी है। जोन 13 में वे पहले से काम कर रही हैं। वहीं, जोन तीन, सात के अलावा पृथ्वीराज नगर उत्तर के दोनों जोन में कोई परिवर्तन नहीं किया है। सुनील शर्मा-प्रथम के पास जोन दो और छह, रेनू सैनी के पास जोन एक, चार और 12, सुमन देवी के पास जोन पांच और आठ, निहारिका शर्मा के पास जॉन 10 और 11, दीपक खटाना के पास जोन 14 और पीआरएन – दक्षिण (प्रथम और द्वितीय) का काम देखेंगे।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 52 साल बाद सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम