31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में बनेगा 70 हजार विद्यार्थियों की क्षमता वाला प्रदेश का पहला कोचिंग हब

first coaching hub in jaipur: आवासन मंडल जल्द ही जयपुर में 70 हजार छात्र-छात्राओं की क्षमता का कोचिंग हब बनाएगा। यह प्रदेश का पहला कोचिंग हब होगा। प्रताप नगर में करीब 68 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में बनने वाले इस कोचिंग हब पर 231 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कोचिंग हब से बोर्ड को 416 करोड़ रूपये का राजस्व मिलेगा मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में जयपुर की प्रताप नगर आवासीय योजना के सेक्टर 16 में लगभग 70 हजार विद्यार्थियों की क्षमता वाले प्रदेश के पहले कोचिंग हब का निर्माण किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
कोचिंग हब

कोचिंग हब

जयपुर। आवासन मंडल जल्द ही जयपुर में 70 हजार छात्र-छात्राओं की क्षमता का कोचिंग हब बनाएगा। यह प्रदेश का पहला कोचिंग हब होगा। प्रताप नगर में करीब 68 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में बनने वाले इस कोचिंग हब पर 231 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कोचिंग हब से बोर्ड को 416 करोड़ रूपये का राजस्व मिलेगा। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में जयपुर की प्रताप नगर आवासीय योजना के सेक्टर 16 में लगभग 70 हजार विद्यार्थियों की क्षमता वाले प्रदेश के पहले कोचिंग हब का निर्माण किया जाएगा। इस कोचिंग हब की खास बात यह होगी कि यहां उपलब्ध भूमि के 40 प्रतिशत क्षेत्र में ही निर्माण कराया जाएगा, 60 प्रतिशत क्षेत्र खुला ही रहेगा। इस कोचिंग हब का निर्माण दो फेज में कराया जाएगा। बुधवार को राजस्थान आवासन मंडल के संचालक मंडल की अध्यक्ष भास्कर ए.सावंत की अध्यक्षता में हुई 242वीं बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बैठक में प्रदेश के 14 शहरों में लांच की जाने वाली 21 आवासीय योजनाओं, स्टि्रप ऑफ लैंड, प्रवर्तन शाखा, सिटी पार्क जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ कई बड़े निर्णय लिए गए। कोचिंग हब के निर्माण से पूर्व परियोजना की वित्तीय फिजिबिलिटी का एमएनआईटी से परीक्षण भी कराया गया, जिसमें एमएनआईटी ने इस प्रोजेक्ट को पूरी तरह वायबल एवं उपयोगी माना है।

यह बनेगा कोचिंग हब में
कोचिंग हब में कुल 8 सांस्थानिक टावर बनेंगे। इनमें प्रथम फेज में 5 और द्वितीय फेज में 3 टावर बनेंगे। प्रत्येक टावर 7 मंजिल का होगा, जिसमें कुल एक लाख वर्ग फीट क्षेत्रफल निर्मित किया जाएगा। इन सभी भवनों के नीचे भूतल में पार्किंग विकसित की जाएगी। निर्माण के बाद कोचिंग संस्थानों को प्रत्येक निर्मित मंजिल बेची जाएगी। कोचिंग हब में 50 हजार वर्गफीट क्षेत्र में 7 मंजिला लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही 800 व्यक्तियों की क्षमता वाले ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जाएगा। छात्रों को रहने के लिए 1100-1100 वर्गमीटर के हॉस्टल व पीजी के लिए 4 भूखंड विकसित किए गए हैं। यह प्राजेक्ट 42 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। कोचिंग हब का निर्माण जुलाई, 2020 में प्रारंभ होगा, जो कि दिसम्बर 2023 में पूर्ण हो जाएगा। इसका पहला फेज सितम्बर 2022 में पूरा हो जाएगा।

यह होगा यहां खास
यहां दो फूड कोर्ट, चिकित्सालय, वाहन पार्किंग, जॉगिंग ट्रेक, बास्केटबॉल/टेनिस बॉल कोर्ट, ओपन जिम, सीसीटीवी, कैमरे, सोलर एनर्जी सिस्टम, प्रत्येक ब्लॉक में सेनेटाइजर स्टेशन जैसी सभी जरूरी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।