
जयपुर
जयपुर शहर में वैसे तो वाहन चोरी होना कोई नई बात नहीं है लेकिन अगर साठ हजार की बाइक चुराने के लिए आठ लाख रुपए की कार से चोर आए तो यह चैकाने वाला होगा। कुछ ऐसा ही हुआ चित्रकूट थाना क्षेत्र में जहां पर वाहन चोरी की एक वारदात हुई।
बाइक चोरी भी हुई तो फ्लेट के पोर्च में खड़ी हुई। पोर्च के अंदर चोर घुसे, लाॅक तोड़ा और बाइक ले गए। दो मिनट का यह पूरा घटनाक्रम सीसी कैमरों ने पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि गांधी पथ स्थित एक बहुमंजिला अपार्टमेंट के पोर्च मंे कार समेत कई वाहर खड़े थे। बाहर लोगों की आवाजाही भी जारी थी। लेकिन इसी दौरान सफेद रंग की एक कार अपार्टमेंट के बाहर आकर रुकी। पोर्च का दरवाजा खुला था। कार से कार का चालक बाहर निकला और सीधा पोर्च में पहुंचा।
वहां खड़ी बाइक को मास्टर की से खोला और वापस अपनी कार में आकर बैठ गया। कुछ सैकेड के बाद एक अन्य युवक हैलमेट लगाकार ही कार से निकला। उसने बाइक बाहर निकाली और उसके बाद कार और बाइक दोनो वहां से रवाना हो गई। बाइक तलाश करने पर नहीं मिली और सीसी कैमरों की मदद ली गई तो दो मिनट का यह वीड़ियो बाइक मालिक के हाथ लगा है। अब कार एवं बाइक नंबरों के आधार पर पुलिस सर्च कर रही है।
Updated on:
16 Apr 2021 12:55 pm
Published on:
16 Apr 2021 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
