24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर की इस महिला से सीख लेने की जरुरत … बड़ी चौपड़ पर दिन दहाड़े गैंग को पकडा

हांलाकि लगातार हो रही वारदातों के बीच जनता भी कुछ जागरुक हो रही है और इसी कार परिणाम है कि दो जगहों पर वारदातों को अंजाम देने से पहले ही बदमाशों को दबोच भी लिया गया है। इन बदमाशों में दो महिलाएं शामिल हैं।

3 min read
Google source verification
arrest_7.jpg

जयपुर
राजधानी में पुलिस खौफ कम होता जा रहा है और बदमाशों का दखल तेजी से बढ़ता जा रहा है। बदमाशों के खिलाफ वैसे तो पुलिस ने पांच जुलाई से अभियान चला रखा है लेकिन उसके बाद भी अपराध कम होने की जगह तेजी से बढ़ रहे हैं। फिर चाहे मोबाइल या पर्स लूट हो, घर या कार्यालय के बाहर खड़ा वाहन हो या फिर सूना मकान हो। बदमाशों के निशाने तय हैं और वे लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हांलाकि लगातार हो रही वारदातों के बीच जनता भी कुछ जागरुक हो रही है और इसी कार परिणाम है कि दो जगहों पर वारदातों को अंजाम देने से पहले ही बदमाशों को दबोच भी लिया गया है। इन बदमाशों में दो महिलाएं शामिल हैं।

रोज की बात हो गई पर्स लूटना और मोबाइल छीनना
राजधानी में पर्स और मोबाइल लूटने वाली गिरोह सक्रिय है। वारदातें रोज हो रही हैं लेकिन पुलिस इन वारदातों पर गंभीर नहीं है। चैबीस घंटे के दौरान ही शहर के थानों में चार केस दर्ज हुए हैं पर्स और मोबाइल छीनने के। मालवीय नगर थाने में दर्ज वारदात के बारे में पुलिस ने बताया कि मूल रुप से आसाम और वर्तमान में जयपुर निवासी जादव दास के पास से बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया। जादव ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो उसे पीटा और धक्का देकर फोन ले गए। वहीं सांगानेर निवासी रेखा सैनी से सांगानेर क्षेत्र में ही बाइक सवार तीन बदमाश पर्स लूट ले गए। रेखा की स्कूटी के आगे उन्होनें बाइक रोकी और रेखा के कंधे पर लटका पर्स लूट लिया। पर्स में कैश, मोबाइल और अन्य सामान था। वहीं मानसरोवर निवासी राजेश और शिप्रापथ निवासी प्रवीण का मोबाइल फोन भी बदमाश छीनकर भाग गए।

कुछ देर के लिए मकान सूना क्या छोड़ा, साफ हो गया
मकानों में चोरी की वारदातें भी तेजी से बढ़ रही है। आदर्श नगर निवासी बुजुर्ग ने सिर्फ एक घंटे के लिए अपना मकान सूना क्या छोड़ा दिन दहाड़े साढे बारह से डेढ़ बजे के बीच मकान से सामान साफ हो गया। कानोता थाना क्षेत्र में रहने वाले कमलेश शर्मा ने भी एक रात के लिए अपना मकान सूना छोडा था। मकान के लाॅक लगा होने के बाद भी चोर मकान में घुसे और करीब बीस हजार रुपए एवं चार मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। उधर करणी विहार निवासी लक्ष्मण जलथूरिया के सूने मकान से चोरों ने सोने चांदी के जेवर और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरी गए सामान की कीमत करीब एक लाख रुपए हैं। वहीं सदर थाना निवासी भगवान स्वामी के मकान में घुसे चोरों ने तीन एटीएम, तीन मोबाइल फोन, जेवर और हजारों रुपए कैश चोरी कर लिए।

घर, कार्यालय के बाहर बाइकें खड़ी की, चोर ले गए, बच्चे की साइकिल तक नहीं छोड़ी
उधर वाहन चोरों ने तो शहर की पुलिस के नाक में दम कर दिया है। शहर से हर रोज औतसन पंद्रह वाहन चोरी हो रहे हैं। चोरी की इन वारदातों के बाद अगर बरामदगी की बात की जाए तो उसकी संख्या बेहद कम है। चैबीस घंटे के दौरान चोरों ने कानोता से घनश्याम सैनी की, जवाहर नगर से विक्रम की, बगरु से सुरेश यादव की, करणी विहार से बच्चे की गियर वाली साइकिल, बनीपार्क से सलीम खान का ई रिक्शा, करणी विहार से गोविंद राम की बाइक , गलता गेट से दीपक, अब्दुल वाजीद और अमर सिंह की बाइक चोरी हो गई। वहीं शिप्रापथ से शुभम जैन की, सांगानेर सदर से बुद्धि प्रकाश की, मानसरोवर से कुलदीप और दाउ सिह की, मुहाना थाना क्षेत्र से रमाकांत की, सुनील यादव की, आकाश और हरीश की बाइक वाहन चोर ले गए।

यहां जनता ने दिखाई बहादुरी, चोरों को पकड़ा, दो महिला जेब तराश भी शामिल
लगातार हो रही वारदातों के बीच जनता ने भी अब बदमाशों को सबक सिखाना शुरु कर दिया हैं। दो घटनाएं शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सामने आई है। माणक चैक थाना क्षेत्र में हुई वारदात के बारे में पुलिस ने बताया कि झोटवाड़ा निवासी सुमन ई रिक्शा से बड़ी चैपड़ की ओर आ रही थी और पुरोहित जी के कटले में जाने के लिए जैसे ही उतरी तो रिक्शा में बैठी दो महिलाएं उसने पहले उतरकर जाने लगीं। दोनो ने बुर्का पहना था। इस दौरान सुमन की नजर खुद के पर्स पर गई तो पता चला कि पर्स में चीरा लगा दिया गया है और रुपए चोरी कर लिए गए हैं। सुमन ने उनमें से एक महिला को पकड लिया और मदद के लिए शोर मचाया। आसपास मौजूद सैंकड़ों लोग तुरंत ही मौके पर जमा हो गए और दोनो महिलाओं को पकडकर लिया। दोनो को बाद में पलिस के हवाले कर दिया गया। इसी तरह आदर्श नगर क्षेत्र में कई दिनों से बंद मकान के मालिक कृष्ण कुमार ने आदर्श नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। सात दिन के दौरान कृष्ण के बंद मकान में दो बार चोरी हो गई। दूसरी बार चोर आए तो उनमें से एक को आसपास रहने वाले लोगों ने दबोच लिया। उसके तीन साथी भाग छूटे। आरोपी मोहम्मद शाकिर को बाद में आदर्श नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया।