
Arrest File Photo
जयपुर
टटलूबाजी करने वाली गैंग अब जयपुर में भी सक्रिय होने लगी है। अक्सर भरतपुर, धौलपुर और करौली क्षेत्र में वारदातें करने वाली इन गैंग के बदमाश अब धीरे धीरे अपना दायरा बढ़ा रहे हैं। इस तरह का एक नया मामला जयपुर शहर मे सामने आया है। जब सोने की माला खुदाई मे मिलने की बात कहकर ठगों ने लोगों को ठगने की कोशिश की। रुपयों की जरुरत बताते हुए माला आधे दामों में ही बेचने की बात कही गई।
लेकिन ठगों से गलती ये हो गई उन्होनें सीधे पुलिसवालें को ही गलती से फोन कर दिया। पुलिसवाले ने अपने अफसरों को इसकी सूचना दी और उसके बाद प्लानिंग कर पूरी गैंग ही धर ली। मामला मालपुरा गेट थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि मसरा राम और सोपाराम नाम के दो ठगों को दबोचा है। मसराराम ने थाने के ही एक कांस्टेबल के निजी नंबर पर फोन कर दिया और बताया कि उसे ये नंबर कहीं से मिला है। उसने बताया कि उनके घर की खुदाई के दौरान सोने की दो माला मिली है। मकान बनाने के लिए उनको रुपयों की जरुरत हैं अगर ये माला खरीदनी है तो आधी कीमत पर बेची जा सकती है।
इस पर कांस्टेबल ने दुबारा फोन करने की बात कहकर फोन काट दिया। बाद में अपने अफसरों को इसकी सूचना दी। अफसरों ने कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनकर सिविल ड्रेस पहनकर ठगों तक जाने के लिए कहा। ठगों ने ग्राहक बने कांस्टेबल को टोंक रोट पर सुनसान स्थान पर बुलाया। कांस्टेबल आॅटो से जा पहुंचा और उसके पीछे कुछ दूरी पर थाने की टीम भी आ पहुंची। मसराराम ने कांस्टेबल को जब सोने की कथित माला दिखाई तो कांस्टेबल ने और माल होने के बारे में पूछा। इस पर मसराराम ने अपने साथी सोपाराम को भी बुला लिया और कहा कि उसके पास भी माल है और वह भी बेचना है।
बाद में कांस्टेबल ने अपनी टीम को ईशरा किया और थाने कीटीम ने दोनो को धर लिया। पुलिस ने बताया कि दोनो ठग टटलूबाजी कर लोगों को ठगते थे। जिसे सोने की माला बताया गया है वे धातु की सामान्य माला है और सोने का पानी इन पर चढ़ाया गया है। अब दोनो से पूछताछ की जा रही है।
Published on:
21 Sept 2021 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
