22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur: सगाई में मिले 21 लाख तो लौटा ही दिए, साथ ही दूल्हे ने किया ऐसा अनोखा काम, नम हो गई ससुर की आंखें…

Police Inspector Son Returned 21 lakh: उनके बेटे गौरव शर्मा की शादी तीन मार्च की है। रविवार को लगन सगाई का आयोजन आगरा रोड पर ही एक गार्डन में था। दुल्हन जयपुर के ही बस्सी इलाके की रहने वाली है। टीके में दहेज के पूरे सामान, सोना, चांदी के अलावा 21 लाख रुपए दुल्हन के पिता ने कैश दिए। लेकिन बाद में पूरा पैसा दूल्हे ने लौटा दिया। उसके बाद बाकि बचा हुआ दहेज भी वापस कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
marriage

No Dowry Marriage: राजस्थान में शादी हो और उसकी चर्चा ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। फिर से एक शादी चर्चा में आ रही है। दूल्हे के पिता राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर हैं और जयपुर के जामड़ोली थाने में तैनात हैं। उनके बेटे के टीके में आए 21 लाख रुपए पिता और पुत्र ने आपसी सहमति के बाद लौटा दिया और रुपया-नारियल लेकर दूल्हे ने होने वाले ससुर का आर्शीवाद लिया। ससुर और वहां मौजूद अन्य मेहमान आंखें नम होने से नहीं रोक सके।

दरअसल जयपुर का जामड़ोली थाना जो हाल ही में बनाया गया है, उसमें सतीश भारद्वाज को थानाधिकारी लगाया गया है। वे मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले हैं। उनके बेटे गौरव शर्मा की शादी तीन मार्च की है। रविवार को लगन सगाई का आयोजन आगरा रोड पर ही एक गार्डन में था। दुल्हन जयपुर के ही बस्सी इलाके की रहने वाली है। टीके में दहेज के पूरे सामान, सोना, चांदी के अलावा 21 लाख रुपए दुल्हन के पिता ने कैश दिए। लेकिन बाद में पूरा पैसा दूल्हे ने लौटा दिया। उसके बाद बाकि बचा हुआ दहेज भी वापस कर दिया।

गौरव शर्मा के इस कदम से बाराती और घराती पक्ष दोनों ही प्रसन्न हो गए। होने वाले ससुर और परिवार के अन्य लोग अपनी आंखे नम होने से नहीं रोक सके। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में भात और टीके में रकम को लेकर खबरे आती रही हैं। कई दूल्हे लाखों रुपए कैश लौटा चुके हैं और दुल्हन को ही धन माना है।